हाइलाइट्स
-
आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
-
बैठक में कई बड़े फैसले ले सकती है सरकार
-
मोदी की गारंटी को ध्यान में रख होंगे निर्णय
-
आने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर भी रहेगा फोकस
रायपुर। Chhattisgarh Cabinet: आज शाम पांच बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक होगी।
(Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट की बैठक में बीजेपी के घोषणा-पत्र में किए गए वादों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही रसोई गैस सब्सिडी पर फैसला हो सकता है।
महतारी वंदन योजना पर भी निर्णय साय कैबिनेट में होने की संभावना हैं। बता दें कि अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूरी देगी।
बताया जा रहा है कि विधानसभा बजट सत्र से पहले (Chhattisgarh Cabinet) बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इस बैठक में मोदी की गारंटी पत्र को लेकर भी चर्चा होगी।
विधानसभा चुनाव 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता के लिए की गई घोषणा पर साय सरकार प्रमुखता से काम कर मोदी की गारंटी को पूरा करने पर कई निर्णय ले सकती है।
संबंधित खबर:31 January History: आज ही के दिन अंतरिक्ष में भेजा गया था हैम चिम्पैंजी, पढ़ें 31 जनवरी का इतिहास
जनहित से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
आज (Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट की बैठक में तृतीय अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलेगी। इसके साथ ही बजट 2024-25 को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को भी विशेष ध्यान में रखकर बजट को तैयार किया जाएगा।
(Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट में कई जनहित से जुड़े शेष मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही इन पर फैसले भी लिए जा सकते हैं।
संबंधित खबर:CG Cabinet Meeting: सीएम साय की कैबिनेट बैठक खत्म, CGPSC घोटाले की जांच, मुफ्त राशन समेत इन पर लगी मुहर
इन मुद्दों पर पहले हो चुके हैं फैसले
- विधानसभा के अगले सत्र फरवरी-मार्च 2024 के लिए राज्यपाल अभिभाषण के मसौदे को मिली स्वीकृति।
- विधानसभा में पेश करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक- 2024 के मसौदे पर अनुमोदन।
- प्रदेश में अब कोई नई शराब दुकान नहीं खोली जाएगी।
- छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय के प्रारूप को मंजूरी, इसमें जिला न्यायाधीश को प्रधान जिला न्यायाधीश और अपर जिला न्यायाधीश को जिला न्यायाधीश करने का प्रावधान है।
इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी मंजूरी दी गई है।