हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक मध्य में बारिश की संभावना
-
31 डिग्री के आसपास रह सकता है पारा
-
अंबिकापुर में सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस किया रिकॉर्ड
-
पश्चिमी विक्षोभ के असर से नमीयुक्त गर्म हवा चलेगी
रायपुर। Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम बार-बार बदल रहा है। अब आज से दक्षिण से नमीयुक्त गर्म हवा चल सकती है।
इसके चलते प्रदेश के कुछ स्थानों व जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त गर्म हवा आने की संभावना हैं।
इसके चलते अगले एक दो दिन में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
(Chhattisgarh Weather) मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग समेत कई जिलों में हो सकती है।
बुधवार यानी 31 जनवरी को रायपुर में हल्के बादल रहेंगे। वहीं दिन का पारा लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यनतम 17 डिग्री रहने की संभावना हैं। बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में (Chhattisgarh Weather) मौसम साफ रहा। इसके चलते तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
संबंधित खबर:Top Hindi News Today: सुकमा में CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, मानसिक रूप से था परेशान
इसलिए आ सकती है नमीयुक्त गर्म हवा
(Chhattisgarh Weather) मौसम में हो रहे बदलाव के चलते दक्षिण से नमीयुक्त गर्म हवा शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। इसके चलते नमी के साथ गर्म हवा चलने की संभावना है।
(Chhattisgarh Weather) मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी 2024 को भी इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं।
संबंधित खबर:MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदला मौसम, इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल डालेंगे डेरा
तापमान की यह रही स्थिति
(Chhattisgarh Weather) मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6 डिग्री ज्यादा तापमान राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।
इसके अलावा माना और बिलासपुर में एक’एक डिग्री अधिक रहा। वहीं पेंड्रा ओर अंबिकापुर में तीन डिग्री, दुर्ग में दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
इसके अलावा न्यनतम (Chhattisgarh Weather) तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
(Chhattisgarh Weather) मौमस विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिन शहरों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया उनमें बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर, पेंड्रा, राजनांदगांव हैं।
मौसम साफ रहने से ठंडी का असर थोड़ा अधिक है, इन्ही शहरों का तापमान भी सामन्य से औसतन एक डिग्री से कम है।