हाइलाइट्स
-
बहन को प्रोटीन का हैवी डोज देने पर भाई ने जताई आपत्ति
-
जिम ट्रेनर ने भाई-बहन को पीटा और जान से मारने की धमकी दी
-
आपराधिक प्रवत्ति का है जिम संचालक, पूर्व में भी दर्ज हुए कई केस
इंदौर। Indore News: आजकल युवाओं में फिटनेस को लेकर बड़ा क्रेस बना हुआ है। युवा खुद को फिट रखने के लिए जिम जा रहे हैं,
जिम जाना व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन तब जब यह जरूरत से ज्यादा न हो। वहीं जिम के साथ आपको अपनी डाइट पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है।
सही डाइट न लेने और बिना डॉक्टरों की सलाह से प्रोटीन लेने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है और आप बीमार हो सकते हैं, आपकी जान भी जा सकती है।
इस तरह का मामला (Indore News) इंदौर में सामने आया है। जहां एक जिम ट्रेनर की सलाह पर एक युवती ने प्रोटीन लिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
युवती के बीमार होने पर जब उसके भाई ने जिम ट्रेनर से मिलकर (Indore News)आपत्ति जताई तो जिम ट्रेनर ने उसकी बहन और उसकी भी पिटाई कर दी।
द्वारकापुरी पुलिस ने सोमवार देर रात मामला दर्ज किया है।
परिजनों ने पूछा तो चला पता
द्वारकापुरी (Indore News) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिकांको कॉलोनी निवासी वैष्णवी अग्रवाल गोपुर चौराहा पर विल पॉवर जिम में जाती थीं।
(Indore News) पुलिस ने बताया कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवती के बीमार होने पर जब परिजनों ने अचानक तबीयत खराब होने की जब वजह पूछी तो
युवती ने जिम में ज्यादा व्यायाम कराने और प्रोटीन का हैवी डोज दिए जाने की बात कही।
जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने बताया कि बहन को प्रोटीन का हैवी डोज दिए जाने को लेकर उसका भाई मयंक अपनी बहन को लेकर जिम पहुंचा।
जहां (Indore News) आरोपी जिम संचालक वैभव शुक्ला से बहन को प्रोटीन का हैवी डोज दिए जाने पर आपत्ति जताई।
इस पर आरोपी वैभव शुक्ला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों भाई-बहन के साथ (Indore News) मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
संचालक पर पूर्व में भी दर्ज हैं केस
(Indore News) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिम संचालक वैभव पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। पहले जिम पर कब्जे को लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
बताया जाता है कि आरोपी पर रेप, अपहरण, पत्नी से मारपीट करने के आरोप भी लगे थे।
संबंधित खबर:Indore News: इंदौर में MPPSC की तैयारी कर रहे छात्र को कोचिंग में आया साइलेंट अटैक, CCTV में कैद हुई घटना
प्रोटीन लेने वाले युवक की कोचिंग क्लास में हुई थी मौत
बता दें कि (Indore News) इंदौर में कुछ दिनों पहले कोचिंग क्लास में पढ़ाई करने के लिए बैठे छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
(Indore News) पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह स्टूडेंट भी प्रोटीन डाइट लेता था। वह कोचिंग जाने से पहले नियमित रूप से जिम भी जाता था। इधर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी शॉट पीएम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण बताए थे।