हाइलाइट्स
-
CG में BJP केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज
-
जल्द हो सकता है नामों का ऐलान
-
AICC सचिव ने कसा तंज
Loksabha Chunav 2024 CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। इस मामले में AICC सचिव विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हो चुकी है। जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जा रही है।
जल्द हो सकता है नामों का ऐलान
सचिव उपाध्याय के अनुसार नामों का ऐलान जल्द होगा। ताकि प्रचार के लिए समय मिल सके। चुनाव के चेहरों के लिए उन बड़े नेताओं को लड़ाने की मांग हो रही है जिन्होंने 5 साल काम किया। इसके अलावा अनुभवी लोगों के साथ ही नए चेहरों को भी चुनाव लड़ाया जाएगा।
बीजेपी केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन आज
छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी चयन के पहले बीजेपी (BJP) चुनाव कार्यालय शुरू करेगी। राजभवन के पास बीजेपी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे करेंगे। 31 जनवरी तक सभी 11 लोकसभा क्षेत्रो में चुनाव कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें प्रत्याशी चयन के पहले बीजेपी चुनाव कार्यालय शुरू करेगी।
AICC सचिव विकास उपाध्याय का तंज
प्रत्याशी चयन के पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोगों को भ्रमित करने का काम करती है। दूल्हे का पता नहीं बाजा बुक करा रहे हैं। तामझाम कर लोगों का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं। पहले बीजेपी को जनता से किए वादे पूरे करना चाहिए।