हाइलाइट
-
सीएम मोहन यादव ने लिया पांच बैठकों में हिस्सा
-
समीक्षा बैठकों में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की चर्चा
-
नर्मदा घाटी विकास विभाग की बैठक में प्रदूषण मुक्त नदी को लेकर चर्चा की
-
बैठक में औद्योगिक निवेश को लेकर भी चर्चा की गई
भोपाल। MP News: मध्यय प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज यानी शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसके साथ ही (MP News) सीएम ने अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक भी शुरू कर दी है।
बैठक में सीएम यादव आगे की नितियों, योजनाओं के बारे में विशेषज्ञों से बात कर उनका (MP News) क्रियान्वयन कैसे किया जा सकता है। इस पर भी चर्चा की गई।
वाणिज्यिक कर विभाग की बैठक
(MP News) सीएम मोहन यादव ने आज सुबह सबसे पहले 10:30 बजे वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक ली। विभाग की कार्यशैली को लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई।
प्रदूषण मुक्त हो नदी
दूसरी बैठक सुबह 11 बजे हुई। इस (MP News) बैठक में नर्मदा घाटी विकास विभाग से विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निजी क्षेत्रों की सहभागिता से प्रदूषण-मुक्त जल विद्युत उत्पादन को लेकर प्रोत्साहन और अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इन बैठकों पर भी शामिल हुए सीएम
सीएम यादव ने तीसरी (MP News) बैठक जनसंर्पक विभाग की ली। विभाग की कार्यशैली पर बातचीत की। इसी क्रम में दोपहर 12 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा कर एमपी में निवेश को बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
दोपहर 12.30 बजे खनिज साधन विभाग के कामों की (MP News) समीक्षा हुई। दोपहर 1 बजे सीएम यादव बजट से संबंधित ब्रीफिंग में हिस्सा लेंगे।
2.30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे सीएम
इन सभी बैठकों के बाद मुख्यमंत्री सीधे (MP News) भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2:30 बजे कार्यालय पहुंचेंगे।