-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ध्वजारोहण
-
कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी
-
छत्तीसगढ़ की तीन विभूतियों को मिलेगा पद्मश्री
CG 75th Republic Day: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल छत्तीसगढ़ की झांकी “बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार” ने दर्शकों का मन मोह लिया.राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अनेक शीर्षस्थ लोग, विशिष्ट अतिथिगण तथा आम-नागरिक दर्शक-दीर्घा में उपस्थिति थे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि थे.
प्रदेश की इस झांकी के विषय चयन एवं प्रस्तुतिकरण के लिए राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग को जिम्मेदारी दी थी. विषयों पर व्यापक शोध एवं अन्वेषण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में झांकी को तैयार किया गया था.
#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी प्रस्तुत की गई। #RepublicDay2024 pic.twitter.com/GFdWu0qYul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम ‘भारत लोकतंत्र की जननी’ पर आधारित थी. यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है.
जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है. इस झांकी में केंद्रीय विषय “आदिम जन-संसद” के अंतर्गत जगदलपुर के “मुरिया दरबार” और कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में स्थित “लिमऊ-राजा” को दर्शाया गया था. झांकी के प्रदर्शन के दौरान कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने परब नृत्य भी प्रस्तुत किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण
देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.हर तरफ जश्न का माहौल है.देश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया.तो वहीँ बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया.
#WATCH | Jagdalpur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai unfurls the National Flag on the occasion of #RepublicDay2024 pic.twitter.com/MJzr6BkiHQ
— ANI (@ANI) January 26, 2024
इस मौके पर जगदलपुर के मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा हमारी पहचान, हमारी चेतना में एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन समाहित.जन-जन के सपनों को करेंगे साकार, हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी। हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान”.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
जगदलपुर में ध्वजारोहण के बाद सीएम साय हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है.’देश को मुकाम तक पहुंचाने वाले विभूतियों को नमन’ छत्तीसगढ़ के वीरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
साथ ही उन्होंने कहा कि “18 लाख लोगों को मिलेगा आवास, वन नेशन वन राशन के तहत राशन की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा ‘नक्सलवाद की हिंसा पर जल्द रोक लगाई जाएगी.सभी नक्सल क्षेत्रो में विकास को गति दी जाएगी.
75वां गणतंत्र दिवस पर रूट डायवर्ट
जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.साथ ही जाम से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.इस प्लान के अंतर्गत ट्रैफिक पार्किंग में रेड और येलो मार्क में तैयार किए गएँ.
राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है. जाम से बचने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे.
संबंधित खबर:
छत्तीसगढ़ की तीन विभूतियों को मिलेगा पद्मश्री
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की तीन विभूतियों को पद्मश्री मिलेगा. जिसमें रायगढ़ के कथक नृतक को कला क्षेत्र में पद्मश्री मिलेगा. नारायणपुर के वैद्यराज हेमचंद मांझी को सम्मानित किया जाएगा. जशपुर के जागेश्वर यादव को मिलेगा पद्मश्री. छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोग पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. 1976 से 2023 तक 26 लोगों को पद्मश्री दिया गया है.
कर्त्तव्यपथ परेड की लाइव स्ट्रीमिंग
देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड निकलेगी.बता दें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे.इस परेड में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की झांकी भी रहेंगी.जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 9 बजे से होगी.दिल्ली की इस परेड में देश की सैन्य ताकत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन होगा.
संबंधित खबर:
इसके साथ ही मिसाइल, ड्रोन जैमर, निगरानी प्रणाली का प्रदर्शन होगा.90 मिनट तक होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शंखनाद, ढोल-नगाड़े के साथ समारोह की शुरूआत होगी. इस परेड को सेना, वायुसेना, नौसेना की महिलाएं लीड करेंगी.साथ ही 18 राज्यों की 1900 साड़ियां प्रदर्शित की जाएंगीं.
दिल्ली पुलिस का ऑल विमेन परेड कंटिंजेंट भाग लेगा. जिसमें 13 हजार विशेष अतिथियों को परेड देखने बुलाया गया है. IT मंत्रालय की तरफ से AI आधारित टेक्नोलॉजी की झांकी निकाली जाएगी.
पहली बार महिला कलाकारों का दस्ता परेड की शुरूआत करेगा. जिसमें शंख, नगाड़े बजाते हुए कर्तव्य पथ से कलाकार गुजरेंगे.