रायपुर। Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है।
बता दें कि कुम्हारी-भिलाई सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए रेलवे ने 13 लोकल ट्रेनों को रद्द किया है। आलम यह है कि बिलासपुर-कोरबा से लेकर (Train Cancelled List) छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी ब्लाक की वजह से चार फरवरी तक रद्द रहेगी।
इसके कारण यात्रियों को सफर करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार (Train Cancelled List) रायपुर से विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगी। बता दें कि कुम्हारी से भिलाई के बीच रेलवे की टीम ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के काम में जुट गई है।
बता दें इस समय कई सेक्शनों में रेल विकास का कार्य चलने के कारण वर्तमान में लंबी दूरी की ट्रेनें तीन से पांच घंटे देरी से चल रही है।
27 जनवरी तक चलेगा काम
बता दें कि वाल्टेयर रेल लाइन पर सिंगपुर-रायगढ़ा के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक शुरू हो गया है। यह काम 27 जनवरी तक चलेगा। यहां काम शुरू होने से एक सप्ताह तक लगातार रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
इस ट्रेन के यात्रियों को किसी तरह दूसरी ट्रेनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ा। इसी रूट की (Train Cancelled List) बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री रिजर्वेशन टिकट का रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटरों पर पहुंचने लगे हैं।
संबंधित खबर:Gwalior News: रेलवे स्टेशन पर ठंड में 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की हार्ट अटैक से मौत
एलटीटी-विशाखापट्टनम देरी से रवाना होगी
बता दें कि मंगलवार 23 जनवरी को ट्रेन नंबर 22848 (Train Cancelled List) एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चलेगी। जबकि 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।
ये ट्रेनें भी होंगी प्रभावित
बिलासपुर मंडल के (Train Cancelled List) रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशनों के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है।
इसके चलते चार दिनों तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। 23 से 25 जनवरी तक ट्रेन नंबर 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 22 से 24 जनवरी तक ट्रेन नंबर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
23 से 25 जनवरी तक ट्रेन नंबर 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
- 25 और 26 जनवरी को पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
- 25 जनवरी को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
- 27 जनवरी को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।