इंदौर। MP News: जिले के बीजेपी नेता अमरदीपसिंह ओलख को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई। आलेख मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करीबी माने जाते हैं। पेशे से वे एक व्यापारी हैं, उन्हें वॉइस कॉल के जरिए धमकी मिली है, जिसमें उनसे पैसों की मांग की गई। कहा गया अगर पैसे नहीं मिले, तो जान से मार दिया जाएगा।
वॉइस कॉल के जरिए दी धमकी
अमरदीपसिंह ओलख ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से की है। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 19 जनवरी की रात में वॉट्सऐप पर 2 बार कॉल किया गया। इसके बाद 6 सेकेंड का वॉइस कॉल आया जिसमें कहा गया कि अमरदीप फोन उठा, मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। फोन उठा ले तो अच्छा होगा। तू हमारे बारे में जानता ही है।
संबंधित खबर: MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद
विदेशी नंबर से आया था कॉल
आलेख ने पुलिस को बताया कि जिस नंबर से उन्हें धमकी मिली है वह +44 से शुरू होता है, ये ब्रिटेन (UK) का कोड है, हालांकि ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है कि कॉल ब्रिटेन से किया गया है या भारत से लेकिन जिस नंबर का उपयोग किया गया है वो विदेशी बताया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी
शिकायत के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है। बीजेपी नेता आलेख ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। आलेख उज्जैन लोकसभा के पूर्ण विस्तारक का प्रभार संभाले हैं। इसके अलावा वे विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 विधानसभा के लिए भी काम कर चुके हैं।
इससे पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी आखेल के पास ग्वालियर से धमकी भरा कॉल आया था, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। यह दूसरी बार है जब कॉल करके धमकाया गया है। इसलिए इस बार आलेख ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसस्कर से मुलाकात की। इसके बाद ही देउस्कर ने जांच के आदेश दिए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था। सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। लॉरेंस फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।