रायपुर। CG Railway News: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है। रायपुर रेलवे मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में अब सामान ढुलाई का मेहताना पहले की अपेक्षा अधिक देना होगा।
(CG Railway News) रेलवे ने माल ढुलाई का मेहनताना 43 फीसदी बढ़ा दिया है, यानी पहले की तुलना में अब आपको स्टेशन पर माल ढुलाई के लिए 43 प्रतिशत ज्यादा देना होगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना औसतन 70 हजार यात्री सफर करते हैं। इन यात्रियों के सामान की ढुलाई के लिए करीब 105 कुली हैं। इसमें 8 महिला और 97 पुरुष हैं।
बता दें कि बाजार में अब हर तरह के ट्रॉली बैग चलन में आ गए हैं। इसके चलते कुलियों की कमाई घटती जा रही है। इसके चलते कुली अपना मेहनताना बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे।
बता दें कि रेलवे ने इससे पहले करीब पांच साल पहले मेहनताना में इजाफा किया था।
अब 40 किलो वजन पर पारिश्रमिक 40 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपए कर दिया था। इस संबंध में असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर ने आदेश जारी कर दिया है।
पुरानी दरों पर ही माल ढुलाई
रायपुर रेलवे स्टेशन पर अभी माल ढुलाई का काम कर रहे कुलियों को आदेश के बारे में जानकारी नहीं होने से वे माल ढुलाई का चार्ज पुराने रेट पर ही ले रहे हैं।
उक्त आदेश के संबंध में (CG Railway News) रेलवे ने नोटिस बोर्ड पर कोई सूचना चस्पा नहीं की है। इससे अभी कुलियों को पुराने दाम पर ही माल ढुलाई का काम करना पड़ रहा है।
इनता मेहनताना देना होगा
बता दें कि (CG Railway News) रेलवे के नए आदेश के अनुसार अब माल ढुलाई के लिए अलग-अलग वजन के लिए दरें तय की गई हैं। जिसमें 40 किलो ग्राम वजन पर 100 रुपए देना होगा।
जबकि पहले इसी वजन का 70 रुपए देना होता था। 160 किलो ग्राम दो पहिया या चार पहिया से सामान की ढुलाई पर 120 रुपए चार्ज देना पड़ेगा।
इसके अलावा दो कुली द्वारा बीमार व्यक्ति को व्हील चेयर या स्ट्रेचर से ले जाने पर 100 रुपए, जब बीमार व्यक्ति को चार कुली ले जाएंगे तो 150 रुपए मेहनताना देना होगा।
बता दें कि रायपुर स्टेशन पर 30 मिनट वेटिंग फ्री रहेगी। इसके बाद 30 मिनट के लिए 60 रुपए लगेंगे।
संबंधित खबर:Raipur VIP Road: रायपुर में वीआईपी रोड पर लगा श्री राम मंदिर मार्ग का बोर्ड, नाम को लेकर सियासत शुरू
12 दिन बाद भी कुलियों को जानकारी नहीं
बता दें कि रेलवे ने यह आदेश 11 जनवरी को जारी किया है। इस आदेश के 12 दिन बीत गए, लेकिन कुलियों को इसकी जानकारी नहीं है।
रायपुर कुली संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें नए रेट के बारे में जानकारी नहीं हैं। कुली अभी पुराने ही रेट पर यात्रियों के सामान की ढुलाई कर रहे हैं। कुलियों का कहना है कि रेलवे जब लिस्ट चस्पा करेगा, तब नया रेट लेंगे।