Singrauli SDM: MP के सिंगरौली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें, कि एक महिला कर्मचारी से चितरंगी SDM असवन राम चिरावन ने अपना जूता पहनवाया हैं। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल फोटो से हड़कंप मच गया है।
MP में एक और अफसर पर गिर गई गाज, महिला कर्मचारी से जूते पहनने वाले चितरंगी SDM को हटाया | MP News @CMMadhyaPradesh #singrauli #cmmohanyadav #mpnews #singraulinews #singrauliSDM #madhyapradeshnews #bjp pic.twitter.com/qcc3Q0Kfp6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 25, 2024
सिंगरौली SDM द्वारा महिला से जूता पहनवाने वाला वायरल फोटो 22 जनवरी का बताया जा रहा है। जिसमें चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये (Singrauli SDM) फोटो वायरल हुआ है। जब लोगों ने वायरल फोटो को देखा तो SDM को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।
संबंधित खबर: MP News: 8 IAS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, सहायक कलेक्टर से बने SDM
सीएम ने SDM को हटाया
महिला कर्मचारी से जूते की लेस बंधवाने वाले SDM को CM डॉ. मोहन यादव ने तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। CM ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में SDM द्वारा जो काम किया गया है, वह बहुत ही शर्मनाक है। SDM ने एक महिला से जूते के लेस बंधवाए, जो अत्यंत निंदनीय है। इस शर्मनाक घटनाक्रम को देखते हुए SDM को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार में नारी का सम्मान सर्वोपरि है।’
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। – CM@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
पहले बांधवगढ़ SDM ने बरसाए लठ
एसडीएम (Singrauli SDM) अपनी हरकतों से बाझ नहीं आ रहे हैं, बीते कुछ दिनों पहले उमरिया के बांधवगढ़ SDM अमित सिंह की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसके बाद सीएम ऐक्शन लेते हुए बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित कर दिया गया था।