Indore Vaatsalyapuram Trust: इंदौर के विजयनगर स्कीम 74 के वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से बच्चियां के गायब होने के मामले में वात्सल्यपुरम जैन होस्टल प्रबंधन ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को अवैध बताने वाली याचिका को निरस्त कर दिया है.
ट्रस्ट की याचिका निरस्त
लेकिन वात्सल्यपुरम जैन होस्टल प्रबंधन ने इस करवाई को अवैध बतया और हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में आश्रम प्रबंधन ने कहा था कि जिला प्रशासन ने बगैर प्रबंधन को नोटिस नहीं दिया है. और अवैध तरीके से होस्टल में प्रवेश कर करवाई की है। साथ ही बच्चियों को अवैध तरीके से होस्टल से अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया.
संबंधित खबर:
इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील
हाई कोर्ट के न्यायधीश एसए धर्माधिकारी और न्यायधीश देवनारायण मिश्रा ने सुनवाई के बाद मंगलवार को अपने फैसला में वात्सल्यपुरम जैन होस्टल की ओर से प्रस्तुत बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को निरस्त कर दिया.साथ ही माना कि जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति द्वारा होस्टल के खिलाफ की गई कार्रवाई अवैध नहीं है.
जीवन ज्योति बालिक गृह इंदौर में किया था शिफ्ट
बता दें कि 12 जनवरी को वात्सल्यपुरम जैन ट्रस्ट के खिलाफ महिला एवं बाल विकास की टीम और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की थी.जिसमें पाया गया था कि ट्रस्ट बगैर पंजीयन के संचालित हो रहा था.
इस ट्रस्ट में टीम को यहां से 25 में से 22 नाबालिग बच्चियां ही मिली थी.नाबालिग लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें भयानक रूप से सजा दी जाती थी.बच्चियों का कहना था कि उन्हें गर्म चिमटे से दागना, उल्टा लटकाना और जलती हुई लाल मिर्च का धुआं लेने के लिए मजबूर किया जाता था।
संबंधित खबर:
इसके साथ अनाथालय के कर्मचारी कपड़े उतारकर उनकी तस्वीरें खींचते थे।शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनाथालय के पांच कर्मचारियों पर किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
कारवाई के बाद जिला प्रशासन ने इन बच्चियों को वात्सल्यपुरम जैन होस्टल से शासकीय राजकीय बाल आश्रम और जीवन ज्योति बालिक गृह इंदौर शिफ्ट कर दिया था.
25 में से 22 बच्चियां ही मिली थी
इंदौर से भोपाल के आंचल बालगृह जैसा मामला सामने आया है.इंदौर के विजयनगर स्कीम 74 के वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से 3 बच्चियां गायब थीं.जानकारी के मुताबिक रजिस्टर में 25 बच्चियों की जानकारी मिली थी.लेकिन जब महिला एवं बाल विकास की टीम मौके पर पहुंची तो 25 में से 22 बच्चियां ही मिली.
जिसके बाद इस वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट (Indore Vaatsalyapuram Trust) को सील कर दिया गया था.
इंदौर में ट्रस्ट से 3 बच्चियां गायब, बिना पंजीयन,नियम विरूद्ध चल रहा था आश्रम | Indore News
.#Indore #MPNews #MadhyaPradesh #trust #aashram #breaking #girls #missing pic.twitter.com/OWa4OaCBcU— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2024
बाल विकास की टीम ने आश्रम पहुँचाया
बता दें जब महिला एवं बाल विकास की टीम मौके पर पहुंची. तो बच्चियां बिना पंजीयन और नियम के विरूद्ध आश्रम चल रहा था.ट्रस्ट (Indore Vaatsalyapuram Trust) में मिली 22 बच्चियों को महिला बाल आश्रम पहुंचाया गया है. फिलहाल बच्चियों के परिजनों से पुलिस संपर्क कर रही है.
एसडीएम की मौजूदगी में हुईं रेस्क्यू
एसडीएम और महिला एवं बाल विकास की टीम की मौजूदगी में 21 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया है. अभी तीन बच्चियों के बारे में नहीं जानकारी मिली है.एसडीएम घनश्याम धनगर और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई हुई थी.