Gwalior News: मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब जानलेवा हो रही है। जिसका असर ग्वालियर (Gwalior News) के रेल्वे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां सर्दी के इस ठंडे मौसम में रेलवे स्टेशन पर 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
23 दिनों में चौथी मौत
सर्दी के सीजन में हार्ट अटैक से होने वाली 23 दिनों में चौथी मौत हुई है। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है। बता दें, कि कन्याकुमारी का रहने वाला यात्री सतीश बाबू जो 5 घंटो से केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था, जिसकी बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। ट्रेन को रात को 12 बजे आना था जो कि दिन में करीब 11 घंटे देरी से ग्वालियर (Gwalior News) पहुंची।
संबंधित खबर: MP News: क्रिकेट खेलते समय सेना जवान को आया हार्ट अटैक, मौत, छुट्टी बिताने आया था घर
देर से पहुंची थी ट्रेन
ट्रेन को रात 12 बजे आना था, जो कि सुबह 7 बजे तक नहीं पहुंची थी। इस दौरान ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री सतीश अचेत हो गए। सतीश के अचेत होने पर स्टेशन परिसर की एम्बुलेंस से JAH अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने यात्री सतीश को मृत घोषित कर दिया।
धौलपुर से शादी से लौट रहा था यात्री
सतीश अपने दोस्त के साथ धौलपुर में शादी में शामिल होने गया था। शादी से वापस ग्वालियर (Gwalior News) आ गया था। सतीश को केरला एक्सप्रेस से कन्याकुमारी जाना था। लेकिन ट्रेन का इंतजार करते हुए उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्ट मार्टम के बाद उनके दोस्त को सौंप दिया गया।