Honey Trap Investigation: मध्यप्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन की टीम SIT में अब IPS आदर्श कटियार की एंट्री हो गई है, जो 1992 बैच के हैं। IPS आदर्श को सरकार ने SIT का अध्यक्ष बनाया है। ADG इंटेलिजेंस रह चुके कटियार को हनी ट्रैप केस सौंपने से सियासी हलचलें भी तेज हो गई हैं। कटियार अभी ADG टेलीकॉम हैं।
संंबंधित खबर: IPS Officer Honey Trap : इस हसीना के जाल में फंसे 6 IPS अधिकारी, मच गया हड़कंप
बता दें, कि SIT में आदर्श कटियार की टीम में बतौर सदस्य 2006 बैच की IPS रुचिवर्धन मिश्रा (IG प्रशासन) और 2010 बैच के विनीत कपूर (DIG पीएचक्यू) पूर्ववत रहेंगे।
4 साल 3 महीने पहले ट्रैप कांड (Honey Trap Investigation) सामने आया था, जिसमें कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो होने का अंदेशा है। नवंबर 2023 को SIT के अध्यक्ष और 1990 बैच के IPS अधिकारी वीके माहेश्वरी (ADG STF रहे) रिटायर हो गए हैं। तब से हीं अध्यक्ष पद खाली था।
संंबंधित खबर:Jabalpur Honey Trap Follow Up: जबलपुर के सनसनीखेज हनी ट्रैप मामले में युवती का स्टिंग ऑपरेशन वीडियो हुआ वायरल
हनी ट्रैप कांड क्या है?
17 सितंबर, 2019 को इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह पलासिया पुलिस थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को जो बताया, उससे हनी ट्रैप की परतें खुली। इंजीनियर द्वारा पुलिस को बताया गया कि, महिलाएं अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके 3 करोड़ रुपए मांग कर रही हैं।
भोपाल की एक महिला जो कि इस मामले में ब्लैकमेल कर रही थी उसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया। तब जाकर इस मामले के कई खुलासे हुए। 31 अक्टूबर 2020 को SIT का गठन हुआ। कांग्रेस ने इसको सियासी मुद्दा भी बनाया।