Centre To Fence Myanmar Border: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही म्यांमार बॉर्डर को सुरक्षित करेगी, इसके लिए बॉर्डर पर फेंसिंग लगवाई जाएगी।
असम में पुलिस कमांडो की पासिंग आउट परेड में गृहमंत्री ने ऐलान किया कि म्यांमार के साथ लगे भारत के बॉर्डर को बांग्लादेश की तर्ज पर ही फेंसिंग लगाकर संरक्षित किया जाएगा।
साथ ही कहा कि म्यांमार के साथ हमारा फ्री आवाजाही का जो एग्रीमेंट है, इस पर भी भारत सरकार पुनर्विचार कर रही है। अब आने-जाने की सहूलियत को भारत सरकार बंद करने जा रही है।
60वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने असम के सलोनीबारी में सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक एसएसबी ‘‘संस्कृति, इतिहास, भौगोलिक स्थिति और भाषा को बारीकी से एकीकृत करने’’ और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने में एक अद्वितीय भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा के अलावा एसएसबी के साथ ही अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी रूप से अपना कर्तव्य निभाया है।
मिजोरम के मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
हालात को देखते हुए लालदुहोमा ने शिलांग में हुई पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में गृह मंत्री शाह के सामने घुसपैठ का मुद्दा उठाया था।
संबंधित खबर:
मिजोरम सरकार ने राज्य में शरण लेने वाले म्यांमार सेना के जवानों की जल्द वापसी की जरूरत पर जोर दिया।
लालदुहोमा ने कहा, “लोग शरण लेने के लिए म्यांमार से भागकर हमारे देश आ रहे हैं। हम मानवीय आधार पर उनकी मदद कर रहे हैं।”
भारत के सीमा में घुसे 600 म्यांमार के सैनिक
बता दें पिछले तीन महीनों में म्यांमार सेना के लगभग 600 सैनिक भारत में घुस आए हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी म्यांमार राज्य रखाइन में एक जातीय सशस्त्र समूह अराकान आर्मी (एए) के उग्रवादियों द्वारा सैनिकों के शिविरों पर कब्जा करने के बाद उन्होंने मिजोरम के लांग्टलाई जिले में शरण ली।
वहीं मणिपुर की मौजूदा अशांति के पीछे म्यांमार के उग्रवादी संगठन का भी हाथ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
CM in Sagar: सागर में सीएम मोहन यादव का रोड शो, इतने करोड़ की देंगे सौगात
Bijapur Naxalites News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,सर्च अभियान पर थी पुलिस
Ayodhya Travel Guide: रामलला का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं आप भी अयोध्या, इस तरह प्लान करें यात्रा