Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा में MP पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर बोलेरो चढ़ाने वाला आरोपी जमानत पर बाहर था। इसी बीच उसने ASI पर बोलेरो चढ़ाई।
SP विनायक वर्मा ने बताया, कि बुलेरो चालक आरोपी पर पहले से ही अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है। इसी मामले में 1 सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आया था। इतना ही नहीं आरोपी पर नरसिंहपुर में गांजा तस्करी और एक्सीडेंट की FIR भी दर्ज हैं।
आरोपी सिरफिरा है। बताया जा रहा है, कि हादसे होते वक्त ASI बगल में हट गए थे, इसके बावजूद आरोपी लोकजीत सिंह ने ASI पर ऊपर बोलेरो चढ़ाकर उनकी हत्या की। बता दें, कि आरोपी करोड़पति है, और गाडरवाड़ा का रहने वाला है। उसके परिवार के पास 50-55 एकड़ से ज्यादा जमीन है।
संबंधित खबर:‘सभी को खुश नहीं रख सकता’ रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट
ये है पूरा मामला
18 जनवरी दिन गुरूवार को आरोपी लोकजीत सिंह मजदूरों को लेने परासिया गया था। इससे पहले उसने छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime News) में पेट्रोल पंप पर अपनी बोलेरो में डीजल भरवाया था। डीजल के रुपए दिए बगैर ही गाली गलौज करते हुए भागने लगा।
बता दें, कि आरोपी नशे में था। जब यह सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने चेकपॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। चेकपॉइंट पर ASI नरेश शर्मा ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी स्पीड कम करने की और बोलेरो चढ़ाते हुए भाग गया। कुछ दूरी पर जाकर बोलेरो पलट गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है, कि जिस समय आरोपी लोकजीत सिंह ने एक्सीडेंट किया था, उस वक्त वह पूरी तरह से होश में था। जानबूझकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।
पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को कट मारकर भागा आरोपी
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा बताया, कि आरोपी लोकजीत सिंह ने बोलेरो का डीजल टैंक फुल कराया था। जब हमनें उससे रुपए मांगे तो पैसे देने की बजाय गाली-गलौज करने लगा और गाड़ी भगाकर ले गया। हमने अपनी बाइक से उसका पीछा किया तो उसने हमें कट मार दिया और भाग गया। काट मारने पर हमारी गाड़ी गिर गई थी और हम गिरकर घायल हो गए।
सरकार ने दिया ASI को शहीद का दर्जा
CM मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते ASI को शहीद का दर्जा और 1 करोड़ की श्रद्धा निधि देने का ऐलान किया है। इसी के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
बाद में बढ़ाई गई हत्या की धारा
पुलिस ने आरोपी पर ASI की हत्या और पंप कर्मचारियों की शिकायत पर दो FIR दर्ज की है। ASP अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, बोलेरो चालक लोकजीत सिंह पटेल के खिलाफ पंप कर्मचारी आकाश यदुवंशी की शिकायत पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
साथ ही दूसरी शिकायत आरक्षक भूषण कुमार बहेटवार द्वारा की गई, जिस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। जानबूझ कर दिए गए घटना के अंजाम से ASI की मौत के बाद आरोपी पर हत्या की धारा बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें:
MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
Bharat Jodo Nyay Yatra: आज नागालैंड से असम पहुंचे राहुल, उठाया असम का मुद्दा