MP Kisan News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिये अच्छी खबर है। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजनान्तर्गत मिलने वाली सब्सिडी सामग्री को खरीदते समय ही मिल जाएगी। क्या है ये योजना, किन किसानों (MP Kisan News) को और कैसे मिलेगा लाभ, आइये आपको पूरी जानकारी देते हैं…
यह है योजना
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजनान्तर्गत किसानों (MP Kisan News) को सब्सिडी की राशि सामग्री खरीदते समय ही ई-रुपी वाउचर के रूप में मिल सके, इसके लिए इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फसल के बीज को छोड़कर शेष अन्य सभी इनपुट मटेरियल को शामिल किया है।
जिसमें केश डीबीटी है। मूल रूप से यह एक डिजिटल प्रीपेड वाउचर है। किसान (MP Kisan News) द्वारा इनपुट मटेरियल की खरीदी करने के लिये इसका उपयोग किया जा सकता है।
संबंधित खबरः Karan Singh Verma: मोहन के मंत्री करण सिंह वर्मा की चेतावनी, मंच से बोले- किसानों का पैसा खाया तो सस्पेंड कर दूंगा
किसान को ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
किसान (MP Kisan News) किसी भी पंजीकृत विक्रेता से सामग्री खरीदी करके ई-रुपी का उपयोग सब्सिडी राशि के भुगतान के लिए कर सकता है। यह एक कैशलेश आधारित पेमेंट करने का तरीका है।
इसमें किसानों (MP Kisan News) के मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से क्यूआर कोड प्राप्त होगा। संबंधित कोड विक्रेता को देने पर ओटीपी किसान (MP Kisan News) के मोबाइल पर आयेगा, जिसे विक्रेता को बताकर ई-वाउचर रिडिम हो सकेगा।
संबंधित खबरः MP News: सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच, किसान से बोलीं थी- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए
इसलिये पड़ी ई-रूपी की आवश्यकता
इस योजना में किसानों (MP Kisan News) को स्वयं सामग्री खरीदकर बिल कृषि उप संचालक कार्यालय में जमा कर सब्सिडी प्राप्त करना होता है। लेकिन इसमें समय अधिक लगने और सब्सिडी की राशि कम होने से अधिकांश किसानों द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जाता है। इसमें 160 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक की सब्सिडी शामिल है।
किन किसानों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश सरकार ने ई-रुपी पायलट प्रोजेक्ट के लिये भोपाल जिले के साथ ही आगर-मालवा का भी चयन किया है। जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। योजना का लाभ छोटे किसान (MP Kisan News) यानी 5 एकड़ से कम खेती वाले किसानों को मिलता है।
ये भी पढ़ेंः
MP Cm In Bihar:सीएम मोहन यादव बोले- भाजपा ऐसी पार्टी, कार्यकर्ता कब सीएम-पीएम बन जाए कोई नहीं जानता
Ram Mandir Ayodhya: महाकाल की नगरी के शंख से होगा श्रीराम लला का अभिषेक, अयोध्या में ऐसे होगी पूजा
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत