उज्जैन। Ram Mandir Ayodhya 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है।
इसी माहौल को और यादगार बनाने के लिए एमपी में भी दिवाली जैसी तैयारियां की जा रही हैं। एमपी से रामभक्त कुछ न कुछ श्रीराम लला के लिए भेज रहे हैं। वहीं कई साधु-संतों का जत्था भी रवाना हो रहा है।
बता दें कि महाकाल की नगरी उज्जैन से भी (Ram Mandir Ayodhya) अयोध्या श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शंख भेजा गया है। साथ में भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना के लिए भी सामग्री भेजी गई है।
इतना ही नहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर से अयोध्या के लिए पांच लाख लड्डू प्रसादी भी भेजी जा रही है। यह प्रसादी प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन वितरित की जाएगी।
मुख्य पुजारी को मिला आमंत्रण
महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा को आमंत्रण पत्र मिला है। महाकाल की नगरी से मुख्य पुजारी गुरूवार शाम को (Ram Mandir Ayodhya) अयोध्या के लिए रवाना हुए। इंदौर से आ रहे विशेष रथनुमा वाहन से रवाना हुए।
मुख्य पुजारी अपने साथ महाकाल मंदिर से भस्म, शंख और चांदी के बिल्व पत्र लेकर गए हैं। यह पूजन सामग्री राम मंदिर में अर्पित की जाएगी।
उक्त सामग्री से भी भगवान राम की पूजा-अर्चना और उज्जैन की नगरी के शंख से अभिषेक कराया जाएगा।
पुजारी महासंघ ने पीएम को लिखा पत्र
बता दें कि अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया था। (Ram Mandir Ayodhya) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में देश समेत एमपी के प्रसिद्ध मंदिरों के मुख्य पुजारियों को भी बुलाए जाने की बात कही थी।
समारोह का आमंत्रण नहीं मिलने पर 9 जनवरी को लिखे गए पत्र में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा में देश के संतों, महंतों, पीठाधीश्वर और धर्माचार्यों समेत 4 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।
ऐसे में देश के प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारियों को भी आमंत्रित करना चाहिए।
इनको भी मिलना था आमंत्रण
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के मांग पत्र के आधार पर महाकालेश्वर मंदिर में सुबह भस्म आरती करने वाले पुजारी मुख्य होते हैं। (Ram Mandir Ayodhya) अयोध्या में प्रभु श्रीराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐसे विशिष्ट अवसर पर उन्हें भी आमंत्रण पत्र दिया जाना था।
ये भी पढ़ेंः
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत