CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 3 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई।
हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आगजनी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरु कर दी गई है।
संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 माह पूरे होने पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वार पलटवार
कुकदुर थाना क्षेत्र की घटना
बता दें, कि घटना छत्तीसगढ़ (CG News) के कुकदुर थाना क्षेत्र के नागाडबरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, नागाडबरा बस्ती में माता-पिता समेत बच्चे की आग में झुलसने से मौत हो गई।
Kawardha News: गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से घर में लगी आग, आग में जलकर दंपति और बच्चे की मौत #cgnews #Chhattisgarh #kawardha pic.twitter.com/dyksgi3jyj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
तीनों आदिवासियों की पहचान बुधराम पिता भोपसिंह, हिरमतीन बाई पति बुधराम और 12 वर्षीय पुत्र जोन्हू के रूप में हुई है।
ऐसा बताया जा रहा है, कि बीते दिन तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे। जहां से देर रात करीब 12 बजे लौटे थे।
संबंधित खबर:CG Weather Update: प्रदेश में अगले 2 दिनों में तापमान में हो सकती है गिरावट, इन जिलों में बड़ी ठंडक
झोंपड़ी की हालत देखकर गांव वाले रह गए दंग
सुबह गांव वालों ने जब झोंपड़ी की जली हालत देखी तो वह हैरान रह गए। झोंपड़ी में तीनों के शव झुलसे पड़े थे। सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था।
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने बताया कि शवों के पास 1 गैस सिलेंडर औऱ चूल्हा पड़ा मिला है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है, कि यह घटना गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई होगी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। (CG News)
ये भी पढ़ें: