Ayodhya Ram Mandir: धर्मनगरी अयोध्या विश्व के पटल पर छाया हुआ है. सैकड़ों साल के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.
निर्माण कार्य शुरू होने के सथ ही करोड़ों रामभक्त के मन में बस एक ही इच्छा थी कि वह कब अपने रामलला को देख पाएंगे.
लखनऊ से अयोध्या के लिए 19 जनवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
▪️ रमाबाई मैदान से होगी शुरु
▪️16 जनवरी तक कर सकेंगे बुकिंग
▪️ एक बार में जा सकेंगे इतने यात्री#lucknowayodhya #ayodhyanews #RamMandir #RamMandirPranPratishta #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/Dtr7Qr7sEv— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
अब वह घड़ी भी काफी नजदीक आ चुकी है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर सभी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.
इन सबके बीच खासकर लखनऊ और उसके आसपास रहने वाले लाखों लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी. लखनऊ से अयोध्या के बीच जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत की जाएगी.
सेवा शुरू करने की तिथि तय कर दी गई है.
संबंधित खबर:
कितना होगा किराया?
इस सर्विस के तहत चलाए जाने वाले हेलीकॉप्टर में 8-18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. कंपनी का कहना है कि यात्रियों को इसका लाभ लेने के लिए प्री बुकिंग करनी होगी.
कंपनी ने किराया और बुकिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी 16 जनवरी को शाम तक देने की बात कही है. इस सर्विस के शुरू हो जाने के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच की दूरी 30-40 मिनट हो जाएगी.
रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि अभी शुरुआत में 6 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है, जो अयोध्या से लखनऊ के बीच में उड़ान भरेंगे.
संबंधित खबर:
एक बार में 8 से 18 यात्री कर सकेंगे सफर
लखनऊ से अयोध्या के बीच 19 जनवरी को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने की जगह भी तय कर दी गई है. 19 जनवरी को हेलीकॉप्टर लखनऊ के रमाबाई मैदान से उड़ान भरेगा.
हेलीकॉप्टर से एक बार में 8 से 18 यात्री यात्रा कर सकेंगे. हेलीकॉप्टर सेवा ऐसे समय में शुरू किया जा रहा है, जब 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
ये भी पढ़ें:
PM-JANMAN: PM करेंगे जन मन योजना का शुभारंभ, देश के सौ जिलों से एक लाख लाभार्थी होंगे शामिल
Wall-Writing Campaign: भाजपा ने किया दीवार लेखन अभियान का आगाज, Delhi में JP Nadda करेंगे शुभारंभ
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन, इंफाल के सेकमई से शुरू