बलरामपुर। Tatapani Mahotsav 2024: सीएम विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तातापानी में स्थित तपेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की।उन्होंने तातापानी मंदिर प्रांगण में पतंग उड़ाई।
इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत कराए जा रहे 400 जोड़े के शादी समारोह में शामिल होकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना
इस (Tatapani Mahotsav 2024) अवसर पर उनके साथ संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिमजाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने कार्ययोजना बनाए जाने की बात कहते हुए तातापानी में मोटेल निर्माण की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र का उन्नयन करते हुए। पुलिस चौकी बनाये जाने की घोषणा की।
तातापानी में मौजूद हैं प्राचीन धरोहरें
बलरामपुर जिले का तातापानी प्राचीन धरोहरों को समेटे हुए है। तातापानी में भूमितगत गर्म जल स्त्रोत के जरिए निरन्तर गर्म जल का प्रवाहित हो रही है। जिसके कई किस्से और कहानियां व मान्यताएं क्षेत्र में प्रचलित में हैं।
वहीं मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि तातापानी के धरोहर को निखारने को का काम भाजपा सरकार में ही हुआ है और भविष्य में भी हम तातापानी की ख्याति को देश विदेशों में पहुचाने के लिए तत्पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत