Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस खास दिन को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे तो वह तस्वीर उनकी एक अतीत की तस्वीर की भी याद दिलाएगी, जो करीब 32 साल पुरानी है.
यह 32 साल पुराना लम्हा 14 जनवरी 1992 ही के दिन आया था और इसका मंदिर निर्माण तक के सफर में काफी महत्वपूर्ण स्थान है. दरअसल, आज से 32 साल पहले 14 जनवरी 1992 को ही नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकालते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि पहुंचे थे.
टेंट में रामलला को देखकर लिया था संकल्प
जब वह अयोध्या में राम जन्मभूमि पहुंचे थे, तब रामलाला टेंट में विराजमान थे. यहां उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन किए और काफी देर तक प्रतिमा को देखते रहे. दर्शन के बाद जब नरेंद्र मोदी से एक पत्रकार ने सवाल किया कि अब आप यहां कब आएंगे, तो उन्होंने कहा था कि मंदिर बनने के बाद ही अयोध्या लौटूंगा.
संबंधित खबर:
Ram Mandir: राम मंदिर का आधा काम पूरा, जानें क्या कहा जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने
प्राण प्रतिष्ठा के पहले चखेंगे बेर
भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले अब देश और दुनिया से रामलला के रिश्तेदारों के साथ-साथ उनसे जुड़े हुए लोगों के वंशज भी धर्म नगरी अयोध्या आ रहे हैं.
भगवान रामलला की ननिहाल से भव्य मंदिर में प्रथम भोग लगाने के लिए विशेष चावल आया है, तो चांदी का झूला, छत्र और खड़ाऊ भी आयी है.
इसी कड़ी में अब भगवान रामलला के लिए धनुष और बेर लेकर गुजरात के शबरी धाम से शबरी के वंशज भी पहुंचे हैं.
शबरी के 10 जोड़ा वंशज अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने भगवान राम को धनुष और बेर अर्पण किए हैं. दरअसल गुजरात के सूरत महानगर के विधायक पुणेश मोदी के साथ 650 लोगों का डेलिगेशन अयोध्या पहुंचा है, जिसमें शबरी के वंशज भी शामिल हैं.
संबंधित खबर:
शबरी के वंशज अयोध्या पहुंचकर भावुक दिखे और उन्होंने भगवान राम को शबरी के बेर भेंट किए हैं.
रामायण की बहुचर्चित कथा में भगवान राम को माता शबरी ने अपने झूठे बेर खिलाए थे, लिहाजा एक बार फिर भगवान के मंदिर में विराजमान होने से पहले भगवान के लिए शबरी के बेर आए हैं.
इस दौरान गुजरात के भक्त ढोल नगाड़े पर नाचते गाते भगवान के दरबार पहुंचे और रामलला के लिए भजन गाते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें:
स्वछता अभियान के तहत आज सीएम मोहन यादव उज्जैन के राम मंदिर पहुंचेंगे