Asim Rai Murder Case: पखांजूर में बीजेपी नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाले मुख्य शूटर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
भाजपा नेता असीम राय को शूट करने वाले शूटर को पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ लिया है.
मुख्य शूटर हुआ गिरफ्तार
भाजपा नेता असीम राय की हत्या का खुलासा होने के बाद भी मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस ने असीम हत्याकांड का मेन शूटर विकास को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस भी आरोपियों समेत कुछ संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स लगा रखी है।
इसी बीच शनिवार को भाजपा नेता असीम राय को शूट करने वाले शूटर को पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ लिया है।
पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या का मामला, पुलिस ने सोनू साहू को किया गिरफ्तार | Pakhanjore News
.
#pakhanjore #chhattisgarh #CGNews #bjpneta #police #mudercase #BREAKINGNEWS pic.twitter.com/xQ95F1Vohp— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
घटना के बाद से वह कर्नाटक में छिपा हुआ था। हालाकि पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
शूटर को कांकेर लाने के बाद पुलिस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे करेगी। हत्याकांड में आरोपियों की संख्या भी बढ़ने के संकेत मिले हैं।
7 जनवरी को हुई थी हत्या
जिले में बीते 7 जनवरी को बीजेपी नेता असीम राय की हत्या में मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड में असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख की सुपारी दी थी।
इस केस में 12 लोग शामिल थे जिनमें से 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है।
इन आरोपियों की हुईं गिरफ्तारियां
-बप्पा गांगुली पिता स्व. आशुतोश गांगुली उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 पखांजूर।
-विकास पाल पिता स्व. विजय पाल उम्र 47 वर्ष निवासी पखांजूर।
-सोमेन्द्र मंडल पिता स्व. श्यामल मंडल उम्र 33 वर्ष नयाबाजार पखांजूर।
-नीलरतन मंडल पिता ठाकुर दास मंडल उम्र 34 वर्ष पीळी 125। 05. गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास उम्र 31 वर्ष निवासी पीकी 121।
-रीपन सदियाल पिता स्व. रमेश सदियाल उम्र 42 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।
-सुरजीत बाला पिता शिवचरण बाला उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
-समीत मांझी पिता स्व. अनिल मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।
-तपन मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
-जितेन्द्र बैरागी पिता दिनबंधु बैरागी उम्र 37 वर्ष साकिन पीव्ही. 28 चांदीपुर।
-जयंत विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन पीव्ही. 17 ।
पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा, कांग्रेस नेताओं ने सुपारी देकर करवाई हत्या#chhattisgrahnews #pakhanjurnews #pakhanjur #BJP4IND #BJPLeader pic.twitter.com/6jb0IhJq6Q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 12, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा
बीजेपी नेता (Asim Rai Murder Case) की हत्या के मामले में और भी बड़े खुलासा हो सकते है.
दोपहर 3 बजे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.फिलहाल 2 कांग्रेस नेता सहित पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
राजनीतिक साजिश के चलते सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई है.
SIT टीम कर रही थी जांच
छत्तीसगढ़ में कांकेर के पखांजूर के बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT टीम कर रही थी.
SIT टीम के गठन से पहले पुलिस ने शक जताया था कि रंजिश के चलते बीजेपी नेता असीम राय की हत्या हुई है।
रविवार को चलाई थी गोली
बीते रविवार शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर वारदात को अंजाम दिया है.
वारदात के बाद आनन-फानन में नेता को अस्पताल में भर्ती किया गया.
लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद अब प्रदेश में असीम राय की हत्या पर पूरे प्रदेश में उबाल देखने को मिल रहा है.
एसपी का बयान आया सामने
बीजेपी लीडर असीम राय की हत्या पर कांकेर एसपी का बयान सामने आया है।
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दो नकाबपोश युवको के द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए बहुत जल्द ही आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा एसपी कर रहे है।
साथ ही पखांजुर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षाबल के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए है।
बीजेपी कार्यकर्ता ने दिया था बंद का आह्वान
बीजेपी नेता की हटे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज बंद का आह्वान किया है.
बंद का आह्वान की वजह से क्षेत्र में यात्री बस समेत दुकान प्रतिष्ठान बंद,कापसी में किया चककजाम, बीजेपी नेता असीम रॉय के हत्या पर आज पखांजूर क्षेत्र बंद, बांदे पखांजूर कापसी बड़गांव किया गया बंद।
पखांजूर में बीजेपी नेता की हत्या के बाद स्कूल, चार पहिया वाहन और यात्री बस बंद | Pakhanjur News
.#pakhanjur #pakhanjurnews #cgnews #BJPLeader #BJPleadermurder #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/OyCltwxKRE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
छत्तीसगढ़ में दिखा बंद का असर
घटना के बाद छत्तीसगढ़ में क्षेत्र में बंद का असर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल ,सभी चार पहिया वाहन यात्री बस बंद है.
बंद का आह्वान के अंतर्गत क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात,हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राम मंदिर पहुंचकर स्वछता अभियान में होंगे शामिल