MP Railway News: रेल प्रशासन ने मकर संक्रांति के पर्व पर उज्जैन आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-संत हिरदाराम नगर (भोपाल)-उज्जैन के बीच 14 और 15 जनवरी को तीन जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (MP Railway News) चलाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09301 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन (MP Railway News) उज्जैन से 8.15 बजे प्रस्थान कर, 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09302 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (MP Railway News) संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान कर, 17.45 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 5 शयनयान, 8 सामान्य और 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे।
संबंधित खबर: Bhopal to Ayodhya Train: राम भक्तों के लिए भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, अयोध्या के लिए इस दिन छूटेगी, जानें डिटेल
15 अनारक्षित कोच के साथ ये ट्रेन भी चलाई गई
गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन (MP Railway News) उज्जैन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 18.00 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09304 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 18.15 बजे प्रस्थान कर, 22.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे।
संबंधित खबर: Trains Cancelled: तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के काम के कारण रेल यातायात प्रभावित, जानें कौन—कौन सी ट्रेनें हुई हैं रद्द
संत हिरदाराम नगर से होकर जाएगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन (MP Railway News) 14 और 15 जनवरी को उज्जैन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, 23.55 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 15 और 16 जनवरी को संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 00.20 बजे प्रस्थान कर, 04.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: