भोपाल। Bhopal Literature Festival 2024 तीन दिवसीय साहित्य और कला के महाकुंभ ‘भोपाल लिटरेचर (Bhopal Literature Festival 2024) फेस्टिवल’ में आईं पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने अपने संगीत कॅरियर की शुरुआत और उससे जुड़े किस्सों को इस इवेंट में शेयर किया।
शुक्रवार शाम को पॉप सिंगर ने अपने सेशन के दौरान कई राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने संगीत कभी नहीं सीखा। इसकी वजह बताते हुए बोलीं— मुझे चौथी क्लास में ही संगीत की कक्षा के बाहर कर दिया था। क्योंकि मेरी आवाज भारी थी।
वह बोलीं मैं 100 फीसदी ओरिजनल सिंगर हूं। संगीत मेरे खून में है।
मेरा उद्देश्य सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है
सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के 6वें भोपाल लिटरेचर (Bhopal Literature Festival 2024) फेस्टिवल (बीएलएफ) का आगाज शुक्रवार को भारत भवन में हुआ।
फेस्टिवल (Bhopal Literature Festival 2024) के पहले दिन कई विद्वान शामिल हुए। इनमें पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने भी अपने सेशन में करीब 1 घंटे तक अपने बारे में कई बात बताई। उन्होंने दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए।
दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
(Bhopal Literature Festival 2024) शुक्रवार शाम को पहले दिन अपने सत्र में आईं मशहूर पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने भारत भवन में लाइव परफॉरमेंस दिया। इस दौरान उन्होंने कई मशहूर संगीतों पर प्रस्तुति दी। भारत भवन में दर्शकों से भरा हॉल तालियों से गूंज उठा और दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
आज इतने सेशन होंगे…
लिटरेचर फेस्टिवल (Bhopal Literature Festival 2024) में दूसरे दिन शनिवार को कुल 26 सेशन होंगे। इन सत्रों में टूरिज्म, गीता, म्यूजियम, मौसम समेत कई सब्जेक्ट पर चर्चा होगी। ये सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू होंगे, जो कि रात 8 बजे तक चलेंगे।
आज इन सब्जेक्ट्स पर सेशन
शनिवार को विजय अग्रवाल और ओपी श्रीवास्तव का एक सत्र ‘छात्रों के लिए गीता’ पर केंद्रित सत्र होगा। ‘द लास्ट माइल’ पर पूर्व सचिव भारत सरकार-अमरजीत सिन्हा द्वारा ‘म्यूजियम एज: टाइम मशीन’ तस्नीम जकारिया मेहता एवं शिवांग मेहता ‘वाइल्ड लाइफ’ पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा ‘वेस्ट एशिया एट वॉर’ और ‘विल दिअ एवर बी पीस’ तल्मीज और पंकज सरना चर्चा करेंगे। भोपाल की डॉ. सीमा रायजादा मुंशी प्रेमचंद पर सारा राय से बातचीत करेंगी। अभिज्ञान प्रकाश, अजय विसारिया एवं डॉ. नयनजोत लहरी द्वारा भी कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होंगे। सुनील टंडन ‘पार्श्व शास्त्रीय संगीत और नाटक का आधुनिक भारतीय कलाओं पर प्रभाव’ पर एक सत्र आयोजित होगा।
कल ये सत्र आयोजित होंगे
फेस्टिवल (Bhopal Literature Festival 2024) के आखिरी दिन 14 जनवरी को न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर, रजत कथुरिया, गरुगी रावत, लतिका नाथ, जयदेव राणाडे, आंचल मलहोत्रा और मयंक शेखर द्वारा सत्र में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही तीन दिवसीय सत्र का समापन होगा।
ये भी पढ़ें:
महादेव सट्टा ऐप में अमित अग्रवाल और नितेश टिबरेवाल को ED ने किया अरेस्ट
Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला
Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा