Bhopal Street Dog Bite: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात एक कुत्ते ने 21 लोगों को काट (Bhopal Street Dog Bite) लिया। एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
राजधानी में करीब 1 लाख कुत्ते (Street Dog) सड़क पर घुम रहे हैं। भोपाल नगर निगम स्ट्रीट डॉग (Street Dog) की बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने हर साल 1 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करता है।
बीएमसी के बजट में इसके लिए अलग से प्रावधान भी रहता है। उसके बाद भी भोपाल में 5 साल में स्ट्रीट डॉग (Street Dog) की संख्या बढ़ चुकी है।
एक डॉग सेल्टर हाउस के भरोसे पूरा अभियान
भोपाल नगर निगम (BMC) के पास वर्तमान में सिर्फ भदभदा के पास एक डॉग सेल्टर हाउस (Dog Shelter House) है। यहीं पर लाकर स्ट्रीट डॉग (Brackets) की नसबंदी और वैक्सीनेशन किया जाता है।
पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने स्ट्रीट डॉग (Street Dog) की देखभाल के लिए शहर में चार सेल्टर हाउस (Dog Shelter House) शुरू करने की बात कही थी, जो आज तक शुरू नहीं हो पाए हैं।
हर साल 11 से 12 हजार की नसबंदी
5 साल में भोपाल में स्ट्रीट डॉग (Street Dog) की संख्या दोगुना होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह धीमी गति से चलता नसबंदी अभियान है। हर साल भोपाल नगर निगम बामुश्किल 11 से 12 हजार स्ट्रीट डॉग (Street Dog) की नसंबदी ही कर पाता है।
जबकि शहर में इनकी तदाद काफी अधिक है। यही कारण है कि वर्तमान में भोपाल (Bhopal) की सड़कों पर करीब 1 लाख स्ट्रीट डॉग (Street Dog) घूम रहे हैं।
डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं की एक वजह यह भी
डॉग बाइट (Bhopal Street Dog Bite) की घटना को जानकार मौसम के परिवर्तन से भी जोड़कर देखते हैं, लेकिन भोपाल में इसके पीछे एक और वजह बताई जा रही है। दरअसल भोपाल में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों से डस्टबिन हटा दिये हैं।
कभी ये डस्टबिन इन स्ट्रीट डॉग (Street Dog) के खाने का सबसे बड़ा सोर्स हुआ करते थे। अब कचरा सीधे घरों और दुकानों से उठकर गार्बेज स्टेशन जाता है। ऐसे में ये स्ट्रीट डॉग (Street Dog) कुछ डॉग लवर (Pet Lover) और यहां—वहां से मिल जाने वाले थोड़ से खाने पर निर्भर है। लंबे समय तक भूंखे रहने से ये स्ट्रीट डॉग (Bhopal Street Dog Bite) ऐग्रेसिव हो रहे हैं।
जिसके कारण डॉग बाइट (Bhopal Street Dog Bite) और गाड़ियों के पीछे इनके भागने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
संबंधित खबर: Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है इंसान की गंभीर बीमारीयां ! जानिए कैसे
बीती रात 21 लोगों को कुत्ते ने काटा
भोपाल के एमपी नगर जोन—1 इलाके में बीती रात एक कुत्ते ने करीब 21 लोगों को काट (Bhopal Street Dog Bite) लिया। यहां रात 9 बजे घर जा रहे लोगों का पीछा कर कुत्ते (Bhopal Street Dog Bite) ने उन पर हमला किया।
कुत्ते के हमले के बाद जेपी अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन (Anti Rabies Injection) लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई।
हालात ऐसी हो गई कि जेपी अस्पताल में रखे एंटी रैबीज इंजेक्शन (Anti Rabies Injection) भी कम पड़ गए। जिसके बाद रात को ही फार्मेसी काउंटर खुलवाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन (Anti Rabies Injection) लाकर लोगों को लगाने पड़े।
रैबीज का संक्रमण बढ़ने का खतरा
इसी आवारा कुत्ते ने 7 से 8 दूसरे कुत्तों को भी काटा (Bhopal Street Dog Bite) है। जिसके बाद कुत्तों में भी रैबीज का संक्रमण (Rabies Infection) फैलने का डर बढ़ गया है।
नगर निगम इन कुत्तों को तलाश कर रहा है। निगम के सामने चुनौती यह है कि अब उसे बड़ी संख्या में स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को पकड़कर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना होगा।
डॉग स्कवॉड प्रभारी का नंबर नॉट रीचेबल
शहर के सबसे पॉश इलाके में हुई घटना के बाद लोगों में दशहत का माहौल है। वहीं जब इस संबंध में भोपाल नगर निगम के डॉग स्कवॉड (Dog Squad) प्रभारी राकेश शर्मा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनका नंबर नॉट रीचेबल मिला।
ये भी पढ़ें:
Budhaditya Yog 2024: लो बन गया बुधादित्य योग, धनु में सूर्य-बुध की युति से क्या होगा आप पर होगा असर