ग्वालियर। Man and Lizard Love: कहते हैं प्रेम कभी भी किसी से भी हो सकता है। फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर। इस कथन को ग्वालियर के एक मजदूर ने सच साबित कर दिखाया है।
जयारोग्य अस्पताल के बाहर रहने वाले एक युवा मजदूर दिनेश लोधी और छिपकली की दोस्ती आजकल ग्वालियर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इन दोनों की दोस्ती करीब एक महीने पहले रात के वक्त सोते समय शुरू हुई थी, जब एक छिपकली दिनेश लोधी के कपड़ों में आ गई थी।
मजदूर और छिपकली का विचित्र प्रेम, दिनेश लोधी की छिपकली से दोस्ती#gwalior #mpnews #gwaliornews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yIk4tKhvto
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 9, 2024
पहले तो उसने चूहा आदि समझ कर अपने कपड़े उतारे, लेकिन दिनेश ने देखा तो पाया कि उसमें छिपकली थी। उसने छिपकली को भगाना चाहा, लेकिन फिर भी वह दिनेश के कपड़ों पर ही बैठी रही।
24 घंटे साथ रहती है छिपकली
अब वह छिपकली दिनेश के साथ 24 घंटे रहती है। इन दिनों ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में दिनेश जयारोग्य चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर अपने आशियाने के पास अलाव जलाकर गर्माहट लेता है। उस समय छिपकली भी उसके कपड़ों पर बैठी रहती है।
यदि छिपकली कुछ देर के लिए इधर-उधर हो जाए तो, दिनेश बेचैन हो जाता है। दोनों में बने इस प्रेम संबंध को लगभग एक महीने का वक्त हो चला है।
मेरी जान है छिपकली: दिनेश
दिनेश कहते हैं कि अब वह छिपकली को अपने से अलग नहीं कर सकते। क्योंकि इसमें उनकी जान बसती है। सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले दिनेश का कहना है कि पहले उन्हें एक सांप ने काट लिया था तो उसने खुद ही ब्लेड मारकर सांप का जहर निकाल दिया था।
छिपकली भी उसे दो-तीन बार काट भी चुकी है। लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। अब वह दिनेश के हाथ, पैर, टोपी और जैकेट पर 24 घंटे बैठी देखी जा सकती है। इंसान और बेजुबान की यह दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में चार IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, समीर यादव को मिली SP सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी