रायपुर। CGBSE Exam 2024: छत्तीसगढ़ में इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय कम होने चलत यह निर्णय लिया है।
बता दें कि, अधिकारियों ने का कहना है कि, हाल ही में 10वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं ली गई। जिसके परिणाम भी अच्छ रहे हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 80 प्रतिशत कोर्स ले ली गई थी। इसके साथ ही सभी स्कूलों में अभी मंथली और सप्ताहिक टेस्ट लिए जा रहे हैं।
संबंधित खबर – CGBSE Supplementary Results Out: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम घोषित हुआ
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद लिया फैसला
अधिकारियों ने कहा कि, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए जिला स्तर से प्रश्न पत्र जारी किए गए थे। साथ ही परणाम भी अच्छे आए हैं। जिसके चलते अब स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि जिन स्कूलों का परिणाम अच्छा नहीं रहा है, उनमें अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की तैयारी की जा रही है।
10 जनवरी से होगी प्रायोगिक परीक्षा
छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी से 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस संबंध में मांशिम ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे।
इसके साथ ही इस साल प्रायोगिक परीक्षा के लिए स्कूल खुद अपने केंद्राध्यक्ष का चयन नहीं कर सकते हैं। इस बार केंद्राध्यक्ष बोर्ड से स्कूलों में भेजा रहा है।
इसके अलावा माशिम ने छह माह तक प्रायोगिक परीक्षाओं का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि कई स्कूल प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी समय पर बोर्ड को नहीं भेज पाते हैं, जिससे कई छात्रों का रिजल्ट रूक जाता है। इस देखते हुए मांशिम ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं।
ये भी पढ़ें: