इंदौर। India-Afghanistan T-20. इंडिया-अफगानिस्तान (India-Afghanistan T-20) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले (India-Afghanistan T-20) को लेकर इंदौर शहर तैयार है। मध्यप्रदेश के क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा।
14 महीने बाद रोहित-कोहली की वापसी
आपको बता दें कि करीब 14 महीने बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 (India-Afghanistan T-20) में वापसी करेंगे। हाल ही में बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था। इसमें रोहित-विराट की वापसी के साथ ही श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा को ड्रॉप कर दिया था।
सीएम मोहन-सिंधिया देखेंगे मैच
14 जनवरी (India-Afghanistan T-20) को होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच सकते हैं। 5 दिन बाद होने वाले इस मुकाबले के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम (India-Afghanistan T-20) में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
इस टी-20 सीरीज (India-Afghanistan T-20) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:
CM Vishnudeo Sai: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार CM साय पहुचेंगे सूरजपुर, जिले को देंगे बड़ी सौगात