MP School Timing Change: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर की संभावओं के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले 8 जनवरी को स्कूल की टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) करने का आदेश दिया था, जो राजधानी भोपाल में ही बेअसर दिखा।
भोपाल में 9 जनवरी, मंगलवार को घने कोहरे के बीच ठिठूरते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। जबकि ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर में आदेश का पालन हुआ है। वहां स्कूल आदेश के मुताबिक (MP School Timing Change) सुबह 10 बजे से खुले हैं।
प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 जनवरी तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। सुबह की शिफ्ट में संचालित होने वाले सभी स्कूल प्रातः 10 बजे से खुलेंगे। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/YIFseWVXoL
— School Education Department, MP (@schooledump) January 8, 2024
जीरो विजिबिलिटी के बीच पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल छोड़ा
राजधानी भोपाल में सीजन का सबसे घना कोहरा मंंगलवार को छाया। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही। आदेश के बावजूद स्कूल की टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) नहीं की गई। जिसके कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल (MP School Timing Change) छोड़ने पहुंचे।
संबंधित खबर: MP News: मप्र में बदली स्कूलों की टाइमिंग, 9 जनवरी से 10 बजे से लगेंगी क्लासेज
हेडलाइट आन कर रेंगती रही स्कूल बसें
सड़क पर बहुत अधिक घना कोहरा होने से स्कूल बसें (School Bus) हेडलाइट आन कर सड़कों पर रेंगती नजर आई। भोपाल के आउटर में तो इतना अधिक कोहरा (Fog) था कि सुबह 7.30 बजे कुछ समय के लिए बसों (School Bus) को सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ा।
संबंधित खबर: MP Board Exams: एमपी में इस दिन होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी
सीएम ने सोशल मीडिया X पर की थी पोस्ट
प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन के निर्देश दिये हैं।
सुबह एवं दो पालियों में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय प्रात:10 बजे से संचालित किये जाएंगे। जो शासकीय विद्यालय प्रातः 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय सारिणी…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 8, 2024
स्कूल की टाइमिंग चेंज होने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रदेश में शीतलहर (Bhopal Weather) के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन (MP School Timing Change) के निर्देश दिये हैं।
तत्काल प्रभाव से लागू होना था आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग ने टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) को लेकर दिये आदेश में स्पष्ट लिखा था कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में स्कूलों को सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलना था, लेकिन राजधानी भोपाल में ही इस आदेश (MP School Timing Change) का पालन नहीं हो सका।
निजी स्कूलों की मनमानी
राजधानी भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, संस्कार वेली, कैम्पियन स्कूल, नारायणा स्कूल, आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, आईपीएस, सेंट जोसेफ को-एड स्कूल जैसे अधिकांश स्कूल अपने पुराने समय के अनुसार ही संचालित हुए।
अरेरा हिल्स स्थित सेंट जोसेफ को-एड स्कूल की पीआरओ वसुंधरा शर्मा का कहना है कि ऐसे तो बहुत आदेश आते हैं।आज से नहीं कल यानि 10 जनवरी से स्कूलों का समय बदला जाएगा। वहीं आईपीएस की प्रिंसिपल दीप्ती सिंह ने कहा कि आदेश के पालन के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है। कल से टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) हो जाएगी।
स्कूल बस ड्राइवर को सूचना ही नहीं मिली
स्कूल टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) से संबंधित आदेश सोमवार रात 8 बजे जारी हुआ। भोपाल को छोड़कर सभी बड़े शहरों में मंगलवार से इस आदेश का पालन भी किया गया, लेकिन भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी का तर्क है कि रात में आदेश आने के कारण स्कूल बस ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। कल से आदेश के पालन में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी।
20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से लगेंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश दिये हैं कि सुबह और दो पालियों में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किये जाएंगे। जो स्कूल सुबह 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे। ये आदेश आज से 20 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
बता दें कि इससे पहले स्कूलों में समय परिवर्तन का संबंधी निर्णय कलेक्टर जिले की परिस्थितियों के अनुसार अलग—अलग लेते थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्कूल टाइमिंग चेंज (MP School Timing Change) का आदेश विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए एक समान जारी किया है।