Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज सोमवार, 8 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
9 : 26 PM
शाजापुर में राम-श्याम फेरी पर पथराव
शाजापुर। जिले में राम-श्याम फेरी पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के मौके पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है। राम-श्याम फेरी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे कांचीवाड़ा चौक शुरु हुई थी। बीच रास्ते में भी बदमाशों ने फेरी पर पथराव कर दिया।
9 : 06 PM
भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने पर सरकार ने स्कूलों का समय बदला है। ये टाइम आगामी 20 जनवरी तक लागू रहेगी। अब 9 जनवरी (मंगलवार) से सुबह 10 बजे से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल लगेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
8 : 40 PM
देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बिगड़ी तबीयत
सागर। देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया बीमार हैं। उनका इलाज भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया गया है कि उनके बेहतर ट्रीटमेंट के लिए उन्हें दिल्ली रेफर करना का फैसला लिया गया है। डॉक्टरों ने विधायक के लिवर में सूजन बताई है। सोमवार को रहली विधानसभा से विधायक गोपाल भार्गव बृजबिहारी पटेरिया मिलने अस्पताल पुहंचे थे।
7 : 40 PM
मप्र में फरवरी के पहले सप्ताह में होगा शुरु बजट सत्र
मप्र में नई सरकार का पहला बजट सत्र आगामी फरवरी महीने के पहले सप्ताह से शुरु हो सकता है। बजट सत्र 10 दिन चलने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र 7 से 19 फरवरी तक चल सकता है।
बटज सत्र को लेकर सीएम यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि अभी औपचारिक अधिसूचना जारी होना बाकी है।
5.30PM
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की हत्या की जांच करेगी SIT
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कल रविवार को देर रात हुई भाजपा नेता की हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी। अफसरों के मुताबिक, रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। फिलहाल अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।
वहीं डिप्टी CM विजय शर्मा ने कांग्रेसियों-नक्सलियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वो कॉम्प्रोमाइज्ड रहे हैं। भाजपा की सरकार आने से नक्सली बौखलाए हुए हैं।
4.00 PM
चूहों के कारण रि-शेड्यूल हुई शताब्दी एक्सप्रेस
Rani Kamlapati to Hazrat Nizamuddin Shatabdi Express Re-Sheduled: रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस चूहों के कारण आज तीन घंटे रि शेड्यूल की गई है। आपको बता दें तार काटने की वजह से C-7 कोच में धुंआ उठा था। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। चैन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया गया।
जबपलुर में आज से रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर, ओल्ड पेंशन स्कीम की है मांग
Jabalpur Railway Employee Strike News: जबलपुर में ओल्ड पेंशन स्कीम में विसंगतियों को लेकर रेल कर्मचारी आज से चार दिनों के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए है। पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर बैठे कर्मचारियों का कहना है, कि NPS की जगह OPS को मजदूर संघ किसी भी हॉल में बर्दास्त नहीं करेगा। उनके अनुसार बुढ़ापे का शहरा ओल्ड पेंशन स्कीम ही है। न्यू पेंशन स्कीम में उनका बुढ़ापा खतरे में है।
रायपुर में 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, 11 गैर पीएचडी छात्रों को बनाया था सहायक प्रध्यापक
Raipur News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर है। जहां 33 सहायक प्रध्यापकों (CG Assistant Professors News) की नियुक्ति स्थगित कर दी गई है। 11 गैर पीएचडी (PHD) छात्रों को सहायक प्रध्यापक बनाया था। आपको बता दें प्रबंध मंडल की नियुक्तियों में भी गड़बड़ी की बात कही गई थी। ABVP ने कैबिनेट मंत्री को इसकी शिकायत की थी। पूरा मामला महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi University of Horticulture and Forestry) का मामला बताया जा रहा है।
33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, 11 गैर पीएचडी छात्रों को बनाया था सहायक प्रध्यापक, ABVP ने कैबिनेट मंत्री को की थी शिकायत
.@brijmohan_ag | @ChhattisgarhCMO | @GovernorCG
.#assistant_professor #raipur #chhattisgarh #chhattisgarhnews #educationnews #CGNews pic.twitter.com/dVV48l7qTI— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
02.00 PM
मंत्री होने के बाद भी करणपुर का चुनाव हारे टीटी
बीजेपी को सरकार बनाने के बाद झटका लगा। कांग्रेस ने 12 हजार 570 मतों से राजस्थान की करणपुर सीट जीती। भाजपा ने यहां अपने प्रत्याशी को पहले ही राज्य सरकार में मंत्री बना दिया था। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की करणपुर विधानसभा चुनाव में बड़ी हार हुई है।
1.50 PM
जबलपुर में स्टायपेंड न मिलने से परेशान जूडा कल से हड़ताल पर
जबलपुर में चार महीने से स्टायपेंड न मिलने से परेशान जूनियर डाक्टर्स कल यानि 9 जनवरी से हड़ताल पर जा रहे हैं। 9 और 10 जनवरी को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। अपनी शिकायतें को लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित कमिश्नर को भी पत्र लिखा है। उनका कहना है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो 11 जनवरी से आपात सेवाएं भी ठप्प हो जाएंगी।
4 महीने का स्टायपेंड नहीं मिलने से हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्स, 9 और 10 जनवरी को OPD सेवाएं रहेंगी बंद
.#jabalpur #Jabalpurnews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #mpnews pic.twitter.com/RuHwJcohMW— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, दो कांग्रेस विधायकों ने भी नाथ के साथ ली शपथ
Kamal Nath: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ (KamalNath) ने सोमवार 8 जनवरी को विधायक पद की शपथ ली। कमलनाथ (KamalNath) के साथ कांग्रेस के दो और निर्वाचित कांग्रेस नेताओं ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने(Narendra Singh Tomar) तीनों नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलाई।
11.00 AM
बिलकिस बानो केस में बड़ा फैसला, 11 दोषियों की रिहाई का फैसला रद्द, फिर जाना होगा जेल
Bilkis Bano Case Decision: बिलकिस बानो के 11 दोषियों को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बिलकिस बानो केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों की रिहाई रद्द कर दी है। जिसके बाद अब इन आरोपियों को फिर से जेल जाना होगा।
Bilkis Bano case | Supreme Court holds that the State, where an offender is tried and sentenced, is competent to decide the remission plea of convicts. Supreme Court holds that the State of Gujarat was not competent to pass the remission orders of the convicts but the Maharashtra… pic.twitter.com/YcMv3VshL2
— ANI (@ANI) January 8, 2024
10.35 AM
बिलकिस के दोषियों को फिर जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की सरकारी सजा माफी
बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिहाई को मंजूरी देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया है। बिलकिस और उसके परिवार के सदस्यों के साथ साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान दरिंदगी की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
10.35 AM
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 8 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। देश भर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के हजारों लाभार्थी इस आयोजन में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
PM नरेन्द्र मोदी 8 जनवरी, 2024 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
.#PMModi #PMNarendraModi #ViksitBharatSankalpYatra #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा #pmmodispeech pic.twitter.com/dstuPbebj8— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
10.10 AM
एमपी में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक आज
MP Congress News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई मप्र कांग्रेस कमेटी के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (मप्र) की पहली बैठक आज सुबह 11.30 बजे से होने जा रही है। जिसमें प्रदेश चुनाव समिति (मप्र) की बैठक दोपहर 12.30 बजे से भोपाल में शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई है। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह सहित वरिष्ठ नेतागण दोनों समितियों के सदस्य शामिल होंगे।
कांग्रेस में बैठकों का दौर लगातार जारी, आज पीसीसी में सुबह 11:30 बजे होगी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, 12:30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
.#CongressParty #congress #mpcongress #Elections2024 #LokSabhaElections2024 #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MPNews pic.twitter.com/eTqvRfiKwE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
10.00 AM
भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक आज, 18.51 करोड़ रुपए में BRTS तोड़ने का प्लान
भोपाल। सीएम मोहन यादव आज दोपहर 2:45 भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें कानून व्यवस्था और विकासकार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें BRTS को हटाने का प्रजेंटेशन भी मुख्यमंत्री देखेंगे। 18.51 करोड़ रुपए में BRTS तोड़ने का प्लान तैयार किया गया है। बैठक में कई मंत्री और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
9.09 AM
पखांजूर में BJP नेता असीम राय की हत्या का विरोध, यात्री बस समेत दुकान प्रतिष्ठान बंद
छत्तीसगढ़ के पंखाजूर में बीते दिन दो नकाबपोशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर की थी। जिसके बाद आज बीजेपी नेताओं द्वारा बंद का आव्हान किया गया है। कार्यकर्ताओं ने यात्री बस समेत दुकान, प्रतिष्ठान बंद कराए गए हैं। तो वहीं कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम भी कर दिया हैं। आज असीम राय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसमें डिप्टी CM, गृहमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
AFG के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान
8.30 AM
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस
Bhupesh Baghels Father Nandkumar Baghel Passes Away: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 89 वर्षीय पिता नंद कुमार बघेल का आज 8 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया। वे पिछले तीन महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। श्रीबालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे, और कमजोर थे। उन्होंने आज आखिरी सांसें ली। उनके पार्थिव शरीर को पाटन के शांतिनगर में रखा जायेगा।
पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन, 89 वर्ष की आयु में अस्पताल में ली अंतिम सांस, पाटन के शांतिनगर में रखा जायेगा पार्थिव शरीर
.#NandKumarBaghel #patan #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews pic.twitter.com/C0F3QkCU2s— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 8, 2024
8.00 AM
मध्यप्रदेश के सागर में दो मंजिला घर में भीषण आग, जान बचाने के लिए कूंदी लड़की की मौत
MP Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर में रविवार तड़के एक दो मंजिला इलाके में भीषण आग लग गई। जिसमें जान बचाने के चक्कर में उसने इमारत से छलांग लगाई। जिसमें उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना रामपुरा इलाके की है। जहां 13 साल की लड़की आग लगने के कारण घर की दूसरी मंजिल से कूंदी।