रायपुर। Dangal The Biranpur Files: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में 8 अप्रैल 2023 को दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा देश भर में चर्चा का विषय रही।
इस हिंसक झड़प में एक युवक की जान चली गई, जिसका नाम भुनेश्वर साहू था। जो वर्तमान विधायक ईश्वर साहू का बेटा था। बिरनपुर हिंसा पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ रखा जाएगा।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने पूरी टीम के साथ बिरनपुर जा कर विधायक ईश्वर साहू और उनके परिवार से मुलाकात की और फिल्म बनाने की अनुमति मांगी। इसके साथ ही उन्होंने घटना से जुड़े कई पहलुओं को लेकर चर्चा की।
बंसल न्यूज से बातचीत करते हुए फिल्म निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया की फिल्म समाज में सारगर्भित संदेश देगी कि ‘सत्य की जीत कैसे हुई’।
बच्चों की झड़प सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील
राजधानी रायपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर बिरनपुर गांव है। यहां स्कूली बच्चों के बीच मामूली सी लड़ाई हुई थी। बच्चों के बीच हुई इस लड़ाई ने लोगों में दबे आक्रोश को ईंधन दिया और यह मामूली झड़प हिंसा में भड़क गई। किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि बच्चों के बीच हुई झडप सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो जाएगी।
इन दंगों में एक स्थानीय युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई। वहीं तीन पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए थे। इसके साथ ही लोगों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था।
संबंधित खबर- CG Election: कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री?
परिवार ने ठुकराई सरकारी नौकरी
बिरनपुर हिंसा ने देखते ही देखते राजनीतिक रंग ले लिया और प्रदेश की सियासत गरमा गई। विपक्ष में बैठी बीजेपी सत्ता धारी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। तत्कालीन सीएम भूपेष बघेल ने मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन पीडित परिवार ने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
BJP ने मृतक के पिता को दिया टिकट
बीरनपुर गांव साजा विधानसभा में आता है, यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे लगातार सात बार से विधायक थे। वहीं BJP साजा सीट पर कब्जा करने के लिए नए उम्मीदवार की तलाश में थी। जिसके चलते बीजेपी ने बिरनपुर हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट दे दिया। जिसे ने कभी सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़ा था।
संबंधित खबर – CG News: विधायक ईश्वर साहू ने छोटे बेटे की नौकरी का ठुकराया प्रस्ताव, मंत्रालय की ओर से आया था नियुक्ति पत्र
सहानुभूति, न्याय की लहर में रविंद्र चौबे पराजित
BJP ने बिरनपुर हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वार साहू को टिकट देकर कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे को चुनौती दी। बीजेपी की यह रणनीति काम कर गई। सहानुभूति और न्याय की लहर में कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे को पांच हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
Mowgli Utsav 2024: पेंच नेशनल पार्क में 3 दिन तक होगा मोगली उत्सव, 52 जिलों के बच्चे होंगे शामिल