Dewas News: देवास में 13 से 17 जनवरी तक सीनियर राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसमें देश के 25 राज्यो के करीब 400 महिला,पुरुष खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारिया ज़ोरो शोरो पर हैं.इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेस के दौरान मप्र साफ्ट टेनिस के सचिव सुदेश सांगते ने दी है.
देवास का नाम ऊँचा कर चुके हैं खिलाड़ी
खिलाड़ी साफ्ट टेनिस में विदेशो तक देवास का नाम ऊँचा कर चुके हैं. खिलाड़ियों को एक बार फिर एक बड़ा फ्लेटफार्म देवास में मिलने जा रहा है.
संबंधित खबर:
5 January History: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज के दिन हीं खेला गया था पहला एकदिवसीय मैच
प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
प्रेस वार्ता के दौरान मप्र साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव जो कि विश्वामित्र अवार्डी भी है,सुदेश सांगते ने जानकारी देते हुए बताया,कि देवास (Dewas News) के पायोनीर स्कूल में होने जा रहे इस भव्य टूर्नामेंट में देश के करीब 25 राज्यो के 400 महिला,पुरुष खिलाडी भाग लेंगे।
साथ ही 50 ऑफिशियल अंपायर भी इस टूर्नामेंट में उपस्थिति रहेगे । इस भव्य टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारिया ज़ोरो पर है,जिसमे खिलाडीयो के रुकने,भोजन वगैरह की सभी व्यवस्थाओ की तैयारियां की जा रही है ।
संबंधित खबर:
देवास के खिलाडियों ने दी जानकारी
वही पिछले दिनों चायना में एशियन गेम में रिप्रजेंट कर कर आये देवास के 3 खिलाड़ी आध्या तिवारी,जय मीणा और आदित्य दुबे ने भी इस आयोजन को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा कि हम तीनो भी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले है,और साथ ही कहा,कि देवास से जैसे शहर में इस तरह के आयोजन से और भी अच्छे खिलाड़ी साफ्ट टेनिस के लिए तैयार होकर निकलेगे ।
ये भी पढ़ें:
Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या
China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून