Election News: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया. चुनाव से पहले देश में फिर हिंसा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 मतदान केंद्रों और दो स्कूलों को आग के हवाले कर दिया गया है.
#WATCH | Dhaka: As Bangladesh goes to poll for the 2024 general elections today, Prime Minister Sheikh Hasina says, "Our country is sovereign and independent…We have a big population. We have established people's democratic rights…I want to make sure that democracy should… pic.twitter.com/Nt48AnhEn6
— ANI (@ANI) January 7, 2024
10 जिले हिंसा से प्रभावित है. पुलिस ने शनिवार को मैमनसिंह में एक मतदान केंद्र में आग लगाने के मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया.
मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के चुनावों का बहिष्कार करने के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना का सत्ता में लौटना लगभग तय है.
मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
10 जिलों, 17 मतदान केंद्रों में भड़की हिंसा
चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। शनिवार तड़के से बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 17 मतदान केंद्रों में आग लगा दी गई. पुलिस को सुनामगंज, हबीगंज, तंगैल, शरीयतपुर, चट्टोग्राम, गाज़ीपुर, मैमनसिंह, नेट्रोकोना, खुलना और बरगुना जिलों में मतदान केंद्रों पर आग लगी हुई मिली.
संबंधित खबर:
Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत
आपको बता दें कि, शुक्रवार रात ढाका के पास एक यात्री ट्रेन में आग लगने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. BNP ने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच की मांग की है.
कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा चुनाव
यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की पार्टी बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
संबंधित खबर:
Bangladesh Elections: बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे
भारत की तारीफ करती दिखी PMहसीना
Bangladesh: Sheikh Hasina praises India on voting day, highlights New Delhi's role in Liberation War
Read @ANI Story | https://t.co/lfKRgY0pH9#BangladeshElections #Bangladesh #SheikhHasina #Dhaka #AwamiLeague pic.twitter.com/mBE7mTO4wk
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2024
वोटिंग के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपका दिल से स्वागत है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है.’ हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया, उन्होंने हमें आश्रय दिया. इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.’
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल गैस त्रासदी मामले में सुनवाई पूरी, जानें कब आएगा फैसला