Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से दो दिन पहले हिंसा भड़क गई है। पिछले कुछ वक्त में देश के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं।
Benapole Express train fire: CID, forensic team starts gathering evidence in Bangladesh
Read @ANI | https://t.co/HesJdOJFTZ#Bangladesh #trainfire #BenapoleExpressTrain pic.twitter.com/PRYkikoctP
— ANI Digital (@ani_digital) January 6, 2024
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बेनापोल एक्सप्रेस को उपद्रवियों ने निशाना बनाया और इसके कई डिब्बों में आग लगा दी। ट्रेन के चार डिब्बे जलकर खाक हो गए और इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है।
राजधानी ढाका गोपीबाग इलाके में यह घटना शुक्रवार की रात करीब 9। 05 बजे हुई। बांग्लादेश में 7 जनवरी को चुनाव हैं और इस वक्त शेख हसीना की सरकार है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से देश के अलग-अलग हिस्सों में उपद्रवियों ने कई बार हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है।
5 डिब्बों में फैली आग
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग की घटना तोड़फोड़ के बाद हुई। उपद्रवियों की तरफ से लगाई गई आग ट्रेन के 5 डिब्बों में फैल गई।
संबंधित खबर:
फिलहाल पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे।
शेख हसीना 2009 से प्रधानमंत्री हैं और 5वीं बार PM पद की दावेदार हैं।
संबंधित खबर:
Bhopal Fire Incident: शाहजहानाबाद इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
ट्रेन में आग लगने की खबर के साथ अफरा तफरी का माहौल बन गया था। फायर ब्रिगेड की टीम करीब 9। 35 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और रात साढ़े 11 बजे आग पर काबू पाया गया। 5 जले हुए शव बरामद किए गए जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
फिलहाल इस मामले की पड़ताल चल रही है और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो दिन पहले भी ढाका के पास दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई थी जिसमें कई समर्थक घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें:
06 Jan 2024 Rashifal: मेष राशि वाले बदल सकते हैं नौकरी, सिंह राशि वाले नया व्यापार शुरु करने से बचें