रीवा। Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) शुक्रवार को रीवा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विवेकानंद पार्क से लेकर व्यंकट भवन तक रोड शो किया। रोड शो के बीच में सीएम मोहन (Mohan Yadav) ने हाथ में तलवार लेकर भी घुमाई।
रीवा में सीएम मोहन यादव ने घुमाई तलवार, बोले- जनता का सम्मान करें अफसर, राम मंदिर पर दुख रहा कांग्रेस का पेट@CMMadhyaPradesh @BJP4MP #CMMohanYadav #rewa #mpnews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/0G9GmNO6sH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 5, 2024
संबंधित खबर: Shajapur: ट्रक ड्राइवरों को ‘औकात’ बताने वाले कलेक्टर किशोर सान्याल को हटाया, क्या बोले CM मोहन यादव?
कांग्रेस पर जमकर बरसे
रीवा पहुंचे सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम (Mohan Yadav) ने कहा कि- अयोध्या में राम मंदिर के बनने से कांग्रेस के कुछ नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। अब कांग्रेस दूसरा मुद्दा ढूंढ रही है। कांग्रेस ने राम मंदिर पर हमेशा राजनीति ही की है।
अफसरों को सीएम की नसीहत
इस दौरान सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश के अफसरों को भी नसीहत दी। सीएम ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि- कोई कितना भी बड़ा अफसर हो, उन्हें जनता से बदतमीजी करने का हक नहीं है। अफसरों की बदतमीजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संबंधित खबर: New Rooms Alloted: जानें, मंत्रालय वल्लभ भवन में किस फ्लोर पर किस रूम में बैठेंगे मोहन यादव सरकार के मंत्री
करोड़ों की योजनाओं का किया भूमिपूजन
रीवा पहुंचे सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने 326 करोड़ की कई योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम के साथ एमपी के डिप्टी सीएम और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे। राजेंद्र शुक्ला ने अपने भाषण में कहा कि- जन आभार यात्रा में जनता ने मुख्यमंत्री (Mohan Yadav) का नहीं, बल्कि रीवा के दामाद का स्वागत किया है।
ये भी पढ़ें: