बुरहानपुर। Burhanpur. मध्यप्रदेश का बुरहानपुर (Burhanpur) जिला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आया है। इस बार जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में स्पेशल मेंशन आवार्ड 2023 मिला है। नई दिल्ली मे अयोजित हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्धोग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को पुरस्कार देकर सम्मानीत किया।
संबंधित खबर:MP News: बुरहानपुर में किसानों ने राष्ट्रपति से मांगी आत्मदाह की परमिशन, जानें वजह
बुरहानपुर ने पूरा किया लक्ष्य
आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत के तहत एक जिला एक उत्पाद के लक्ष्य को बुराहनपुर (Burhanpur) जिले ने पूरा किया। जिले की मुख्य फसल केले से चिप्स, पाउडर और केले के रेशे से घरेलू साज सज्जा का समान बनाया जाता है। इन सभी उत्पादों को देखते हुए ही जिले को ओडीओपी में शामिल किया गया था।
केला फसल को किया गया चिन्हित
बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में केला फसल को चिन्हित किया गया था, यहां केले के रेशे से कई उत्पाद तैयार करने के लिए महिलाओं को नियमित रूप से ट्रेनिंग दी गई थी। भारत सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ओडीओपी प्रोग्राम के तहत बुरहानपुर को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।
संबंधित खबर:MP Biggest Action: बुरहानपुर के नेपानगर में वन माफिया हेमा मेघवाल सहित 60 आरोपियों पर एक्शन
विदेशों तक जाता है बुरहानपुर का केला
बुरहानपुर (Burhanpur) में केला पैकिंग और ग्रेडिंग की यूनिट्स लगाई गई है। इन यूनिट्स से हर रोज करीब 20 से 30 मीट्रिक टन केला दुबई, तुर्की, बहरीन और कई देशों में भेजा जाता है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में भी बुरहानपुर (Burhanpur) से केला भेजा जाता है।
ये भी पढ़ें:
CG News: कोरोना के 18 नए पॉजिटिव मरीज मिले, होम आइसोलेशन से 5 मरीज डिस्चार्ज
New Year 2024 Rashifal: कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत