Strategy for Lok Sabha Elections: अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली में गुरुवार को सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक करेंगे।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भाग लेंगे। बैठक में मिलने वाले दिशानिर्देश के अनुसार प्रदेश कांग्रेस द्वारा कार्य योजना बनाई जाएगी।
#WATCH | Congress holds a meeting of party general secretaries, in-charges, PCC presidents and CLP leaders, in Delhi pic.twitter.com/sld1aStNEp
— ANI (@ANI) January 4, 2024
अहम बैठक आज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक(Strategy for Lok Sabha Elections) 4 जनवरी को होने वाली है। इसमें उनके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी शामिल होंगे। इस अहम बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पटवारी ने बताया कि कांग्रेस की नई टीम मध्यप्रदेश में जल्द ही सामने आ जाएगी। भारत न्याय यात्रा को लेकर पटवारी ने कहा कि जल्द ही इस यात्रा की प्लानिंग फाइनल हो जाएगी और उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
संबंधित खबर:
पटवारी ने कहा कि आज देश में एक वर्ग आर्थिक संपन्न है और एक वर्ग बेहद गरीब है। आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है और सामाजिक और राजनीतिक असमानता है।
हड़ताल को लेकर सरकार पर निशाना
ड्राइवर्स की हड़ताल पर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हड़ताल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हिट एंड रन का कानून ट्रांसपोर्टरों से बात किए बिना लाया गया है।
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने जांच की मांग की तो उनकी भावना को सम्मान नहीं दिया गया। अलग-अलग बातों को लेकर जब आवाज उठाने की कोशिश की गई तो उन्हें बाहर कर दिया गया।
संबंधित खबर:
कांग्रेस ने बुलाई बैठक
वहीं 6 जनवरी को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। जीतू पटवारी ने कहा कि 50% वोट शेयर, संगठन को मजबूत करना और आईडियोलॉजी को घर-घर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
मैं नहीं हम के सूत्र वाक्य(Strategy for Lok Sabha Elections) के साथ आगे बढ़ेंगे संवाद इसलिए बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें:
Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत
New Year 2024 Rashifal: मकर राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
UP News: अयोध्या राम मंदिर-सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने दो को किया गिरफ्तार