भोपाल। Cyber Attack. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास विभाग के ई-नगरपालिका पोर्टल पर हुए साइबर अटैक (Cyber Attack) को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने नाराजगी जताई है।
50 लाख घरों का डेटा चोरी होने की खबरों के बीच विभाग के सभी अफसरों की ये बड़ी बैठक बुलाई गई थी।
संबंधित खबर:Delhi Aiims: साइबर अटैक के बाद हैकर्स ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
सात दिन में मांगी रिपोर्ट
एसीएस गृह राजेश राजौरा ने बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई कि, अभी तक विभाग ये नहीं तय कर पाया है कि 50 लाख घरों का डेटा चोरी हुआ है या नहीं। अफसरों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर राजेश राजौरा ने विभाग से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
अब NHM पोर्टल हुआ हैक
ई-नगरपालिका पोर्टल पर हुए साइबर अटैक (Cyber Attack) के बाद अब (NHM) पोर्टल पर भी रेनसमवेयर अटैक हुआ है। गृह विभाग की साइबर सिक्योरिटी मीटिंग में इस अटैक (Cyber Attack) का खुलासा हुआ है। हालांकि ये अटैक (Cyber Attack) एनएचएम के नए पोर्टल पर हुआ था, जिस पर फिलहाल विभाग से जुड़ा कोई डेटा अपलोड नहीं किया गया था।
साइबर सिक्योरिटी मीटिंग में हुई चर्चा
साइबर सिक्योरिटी की ये मीटिंग गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में नगरीय प्रशासन, आईटी सेल, साइबर पुलिस, इंटेलिजेंस, एससीआरबी (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के अधिकारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
Hit and Run Law: प्रदेशभर में जारी ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म, आज से फिर सड़कों पर दौड़ेंगी बसें
Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी कल, करना न भूलें गाय के घी का ये उपाय
Truck Bus Drivers Strike: इंदौर मंडी में दिखा हड़ताल का असर, दो से तीन गुना हुए सब्जियों के दाम