Ayodhya Bhandara: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी 2024 को आयोजित विशाल भंडारे (Ayodhya Bhandara) के लिए छत्तीसगढ़ से चावल के बाद 100 टन सब्जियां जाएंगी.
22 जनवरी 2024 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.इस भंडारे में पहले ही छत्तीसगढ़ से 3000 टन चवाल जा चुकें हैं.
लेकिन अब विशाल भंडारे (Ayodhya Bhandara) के लिए भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 100 टन सब्जियां पहुंचायी जाएंगी.
सीएम साय ने एक्स पर दी जानकारी
अयोध्या भंडारे के लिए जाने वाले 100 टन सब्जियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि” आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.
जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है।
भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।
राम काज करिबे को आतुर…
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है।
मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य… pic.twitter.com/fD3OvLiod0
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 2, 2024
11 ट्रक से गए थे अयोध्या चावल
राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. चावल से भरे 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 3000 टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा.
इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा.छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा.
भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 300 क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं.
संबंधित खबर:
सीएम विष्णुदेव ने दिखाई थी हरी झंडी
सीएम विष्णुदेव साय आज चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना किया था.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे रायपुर के राम मंदिर से इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया था.
यह चावल के ट्रक 1 जनवरी तक श्रीराम नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं.
संबंधित खबर:
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचें PM मोदी, रोड शो के बाद दिया हजारों करोड़ों की सौगात
श्री राम को माना जाता है भांजा
भगवान श्री राम को छत्तीसगढ़ का भांजा माना जाता है. उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में ही हुआ था. जिस वजह से छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल कहता है.
इसलिए प्रदेश प्रदेश से लगभग 3 सौ टन चावल को अयोध्या लाया जाएगा. यह अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी.
इस चावल को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एकत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Raipur CG News: युवक ने अपनाया छेड़खानी का नया तरीका, गाड़ी सुधारवाते वक्त हुआ खुलासा
Truck Bus Drivers Strike: इंदौर मंडी में दिखा हड़ताल का असर, दो से तीन गुना हुए सब्जियों के दाम
Vande Bharat: कोहरे के कारण कल निरस्त रहेंगी MP से चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस
MP Weather Update: सर्द हवाओं ने एमपी में बढ़ाई ठंड, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम