इंदौर। Indore Jail. इंदौर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। यहां एक कैदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। उसने ये मोबाइल जेल के टॉयलेट में छिपाया हुआ था। इसके अलावा कैदी ने बड़े ही शातिर तरीके से बिस्किट रैपर में लपेटकर सिम कार्ड रखा हुआ था।
भोपाल सेंट्रल जेल से इंदौर शिफ्ट किए गए बदमाश जुबैर मौलाना ने जेल के अंदर एक सिपाही से मारपीट कर दी। कुख्यात बदमाश जुबेर का ट्रांसफर पहले भी इसी विवाद के चलते किया गया था।
संबंधित खबर:Sukhdev Singh Gogamedi: भोंडसी जेल के तीन कैदियों को लिया हिरासत में, जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चेकिंग के दौरान जुबेर ने किया हंगामा
भोपाल का कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना पर भोपाल में कई अपराध दर्ज है। खबर के मुताबिक जेल में रहकर भी जुबेर अपनी गैंग को ऑपरेट करता है। जुबेर की गैंग पर जेल में आने वाले नए कैदियों से मारपीट करने के भी आरोप है। जुबेर ने भी हाल ही में महिला प्रहरी से विवाद किया था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने जुबेर की पिटाई की थी।
संबंधित खबर:Indore News: इंदौर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी, AICTSL ने भी बस सेवा के लिए निकाला टेंडर
फिर से शिफ्ट होगा जुबेर!
इस पूरे विवाद के बाद अब एक बार फिर से जुबेर को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। भोपाल जेल के अफसरों ने इंदौर जेल प्रशासन से जुबेर मौलाना की पूरी गैंग की रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि, इस पूरे मामले में इंदौर जेल के अफसरों से जवाब तलब किया जा सकता है।
जेल से चला रहा अपना नेटवर्क
जुबेर मौलाना इंदौर सेंट्रल जेल से अपराध का नेटवर्क चला रहा था। जेल प्रशासन एक दो दिन में ही सलमान लाला और जुबैर मौलाना को प्रदेश कि किसी अन्य जेल में शिफ्ट कर सकता है।
ये भी पढ़ें:
BHOPAL NEWS: रामलला की स्थापना पर 22 जनवरी को शिक्षकों ने मांगी छुट्टी, CM मोहन और CS को लिखा पत्र
BHOPAL NEWS: रामलला की स्थापना पर 22 जनवरी को शिक्षकों ने मांगी छुट्टी, CM मोहन और CS को लिखा पत्र
BHOPAL NEWS: रामलला की स्थापना पर 22 जनवरी को शिक्षकों ने मांगी छुट्टी, CM मोहन और CS को लिखा पत्र