भोपाल। Bhopal News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। राम मंदिर परिसर को हरा-भार रखने की जिम्मेदारी भोपाल के एक पर्यावरण प्रेमी और नर्सरी संचालक को मिली। जिसके चलते भोपाल (Bhopal News) से करीब पांच प्रकार के फूलों के 35 हजार छोटे-बड़े पौधों अयोध्या भेजे जा रहे हैं।
देश भर में हॉर्टिकल्चर, लैंडस्केप, प्लांटेशन के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रमुख 5 से 6 फर्मों के बीच निविदा खोली गई। इसके बाद यह जिम्मा भापोल की एक नर्सरी निसर्ग को मिला है।
बता दें, प्रथम चरण में मंदिर परिसर में सजावटी, बड़े-बड़े फूल और छायादार पौधों के साथ पांच फीट से ऊंचे पौधों का रोपण किया जाएगा।
संबंधित खबर- Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की तैयारी जोरों पर, तमिलनाडु से पहुंचे 2 से ढाई टन के पीतल के 42 घंटे
इन फूलों से होगी राम मंदिर की सजावट
भोपाल से राम मंदिर की सजावट के लिए फॉक्सटेल पाम, बोगनवेलिया, फॉक्सटेल पाम, टिवूविया अर्जेंटीया और रॉयल पाम के फूल अयोध्या भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य प्रजाति के पौधे भी भेजे जाएंगे।
भोपाल के फूलों से महकेगी अयोध्या
संबंधित खबर- Ayodhya Ram Mandir: एक बार जलाने पर डेढ़ साल तक श्रीराम मंदिर को महकाएगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती
बता दें अयोध्या में राम मंदिर की सजावट के लिए फुलों की एक खेप शुक्रवार को भेजी गई है। जिससे पहले चरण की सजावट होगी। इसी के साथ मंदिर परिसर में ग्रीनरी का नेटवर्क बिछाने नर्सरी संचालक (Bhopal News) भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
नर्सरी संचालक ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यक्रमों में उद्यानिकी का काम कर चुके हैं। उन्हें इस क्षेत्र में 35 वर्ष का अनुभव हैं। अब अयोध्या को भोपाल के फूलों से महकाएंगे।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत
CG Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम