रामपुर। UP News. सपा की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जया प्रदा की तलाश में रामपुर पुलिस (UP News) जुटी है। दरअसल कोर्ट ने उन्हें हर हाल में पेश करने के आदेश दिए हैं। उन्हें खोजने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई भी गई है।
कई कोशिशों के बाद भी जयाप्रदा की लोकेशन पुलिस (UP News) को नहीं मिल रही है।
संबंधित खबर:Ayodhya Temple Museum: उत्तरप्रदेश सरकार ने की बड़ी घोषणा, अयोध्या में शीघ्र बनेगा ‘मंदिर संग्रहालय’
पुलिस ने करीबियों से किया संपर्क
पुलिस की टीम ने जयाप्रदा के कई करीबी लोगों से भी बातचीत की है। इसके अलावा पुलिस (UP News) ने शहर में मौजूद उनके नर्सिंग कॉलेज की भी तलाशी ली है। लेकिन अबतक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
संबंधित खबर:UP News: उत्तरप्रदेश के इन जगहों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने दी मंजूरी
क्यों ढूंढ रही पुलिस
दरअसल पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले 2019 के लोकसभा चुनाव (UP News)के दौरान दर्ज किए गए थे। ये दोनों ही मामले कोर्ट में विचाराधीन है। इन मामलों को लेकर कोर्ट कई बार उन्हें पेश होने का आदेश दे चुका है, लेकिन वो कई तारीखों से पेश नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। तब से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
2019 में लड़ा था चुनाव
आपको बता दें कि जयाप्रदा ने 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। लंबे समय से सपा में रही जयाप्रदा फिलहाल बीजेपी में है। जयाप्रदा दो बार रामपुर से लोक सभा सांसद (UP News) भी रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
CG News: प्रदेश में बड़े कोरोना के मामले, बुजुर्ग की हुई मौत, जगदलपुर में 3 जवान कोरोना पॉजिटिव