इंदौर। MP NEWS. अभी तक आपने ये खबर सुनी होगी कि ‘पैसे से भरा बैग छीनकर चोर हुए फरार, पुलिस ने किया पीछा’ लेकिन इंदौर के दो पुलिसकर्मी तो खुद ही लुटेरे बन गए। इंदौर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के इस कारनामे से एमपी पुलिस (MP NEWS) की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।
ये पूरा मामला इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को लूटपाट के मामले में पकड़ा गया है।
हवाला का बताकर छीन लिए 14 लाख
फरियादी के मुताबिक इंदौर (MP NEWS) की एक बस में उसका पार्सल शहर से बाहर जा रहा था। इस पार्सल में 14 लाख रुपए रखे हुए थे। दोनों आरक्षक बस की चेकिंग करने पहुंचे तो उन्हें ये पार्सल मिला। दोनों ने फरियादी पर आरोप लगाया कि इस पार्सल में हवाला के पैसे रखे हैं।
संबंधित खबर:MP NEWS: इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिला हक, पीएम मोदी ने दी 224 करोड़ बकाया राशि, क्या बोले पीएम?
आपस में बांट लिए पैसे
डीसीपी जोन (MP NEWS) 4 आरके सिंह ने बताया कि- चंदन नगर थाने में पदस्थ सिपाही योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव ने फरियादी से 14 लाख रुपए से भरा हुआ पार्सल छीन लिया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने कहा कि ये पैसे हम थाने ले जाकर जमा करेंगे। हालांकि दोनों ने रास्ते में जाकर इस 14 लाख को आपस में बांट लिया।
फरियादी ने लगाई आला अफसरों से गुहार
जब फरियादी को इस बात का पता चला कि, दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके पैसे थाने में जमा कराने की बजाय आपस में बांट लिए हैं तो उसने इसकी शिकायत आला अफसरों से की।
संबंधित खबर:Indore News: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट गिरोह का लीडर गिरफ्तार
अफसर ने करा दी परेड
पूछताछ पर पहले तो दोनों आरोपी पुलिसकर्मी इस लूट से इनकार करते रहे। जिसके बाद आला अफसरों ने उस दिन बस में मौजूद मुसाफिरों से पुलिसकर्मियों (MP NEWS) का आमना-सामना करवा दिया। यात्रियों ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। जिसके बाद डीसीपी जोन 4 आर के सिंह ने दोनों की वर्दी उतारकर उन्हें हवालात में डलवा दिया।
अब जाएगी नौकरी
दोनों ही पुलिसकर्मियों (MP NEWS) पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से लूट के रुपए भी बरामद कर लिए हैं। अब अधिकारी दोनों को सेवा से बर्खास्त करने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
CG News: बस ऑपरेटर्स की दादागिरी से करोड़ों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना हुई कबाड़
पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग