अयोध्या। Ayodhya Dham: आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। पूरे देश से इस आयोजन में शामिल होने के लिए भक्त पहुंचेंगे। इस बीच अयोध्या से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि अयोध्या स्टेशन का नाम भी बदलने वाला है। उन्होंने लिखा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।
30 दिसंबर को पीएम आएंगे अयोध्या
30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने वाले हैं। मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी (Ayodhya Dham) नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। 30 दिसंबर को पीएम के स्वागत के लिए आसपास से भी लोग आने वाले हैं।
रोड में शामिल होंगे मोदी
इस दौरान पीएम मोदी (Ayodhya Dham) जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वे यहां पर रोड शो भी करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी
लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें:
Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग
MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक
CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
CG Raipur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने CM साय को किया फोन, ग्रामीण नहीं चाहते नई खदानें