Vinesh Phogat: वर्ल्ड चैम्पियनशिप की मेडल विजेता विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में मंगलवार को अपना खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को लौटा दिये।
विनेश ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र में यह जानकारी दी है। विनेश से पहले ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और डेफलंपिक्स के चैंपियन वीरेंदर सिंह यादव ने अपने पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिए थे।
विनेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए पत्र में घोषणा की, “मैं अपने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा रही हूं।’’ गुरुवार को संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष चुना गया था। बृजभूषण के करीबी संजय के गुट ने इन चुनाव में 15 में से 13 पद जीते थे।
इससे पहले साक्षी ने लिया था सन्यास
पहलवानों ने इससे पहले मांग की थी कि बृजभूषण का कोई भी करीबी WFI प्रशासन में नहीं होना चाहिए। चुनाव के बाद रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
खेल मंत्रालय ने हालांकि फैसला करते समय अपने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर नव निर्वाचित पैनल को निलंबित कर दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को कुश्ती के संचालन के लिए एक तदर्थ पैनल का गठन करने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद