कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कही ये बात
रायपुर में कांग्रेस मीडिया विभाग ने पत्रकार वार्ता में हसदेव अरण्य मामले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा” विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी ने ठीक कहा था.
कमल पर बटन दबाने के बाद VVPAT से अडानी निकलेगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये बात सत्य सिद्ध हुई है.
संबंधित खबर:
उन्होंने कहा कि “आदिवासी जंगलों की कटाई पर विरोध जता रहे हैं, उस क्षेत्र में आम जनता को जाने नहीं दिया जा रहा है, प्रदेश में अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम शुरू हो गया है.”
कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया आदेश
पीसी में मीडिया प्रभारी ने “सीएम विष्णुदेव साय के बयान का में खंडन करता हूं,हसदेव अरण्य की कटाई का आदेश पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया था.
जंगल कटाई का आदेश पर्यावरण स्वीकृत केंद्र की मोदी सरकार ने दिया था,बीजेपी का जनता से कुछ लेना-देना नहीं है,अडानी के हितों में चलने वाली ये सरकार है.
क्या है विवाद
सरगुजा(CG News) के हसदेव इलाके में जंगल कोल ब्लॉक के लिए काटा जा रहा है।
यहां से निकलने वाले कोयले का इस्तेमाल राजस्थान में बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा।
खदान के विरोध में ग्रामीण और सामाजिक संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर कई बार पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
New CM House: 23 साल बाद बदलेगा सीएम का पता, नए हाउस में होंगे शिफ्ट
Naxalites Surrender: भेदभाव पूर्ण व्यहवार के कारण किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल
MP Congress: MP कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, अब नए सिरे से होगी नियुक्तियां
IND vs AFG: ग्वालियर में नहीं होगा भारत बनाम अफगानिस्तान T20 मैच