भोपाल। MP Congress: मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह(MP Congress) ने इस की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे। अब नए सिरे से नियुक्तियां होगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठकें की है। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023(MP Congress) में हुई हार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी कांग्रेस-जीतू
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, कांग्रेस ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी। हमारा संगठन युवा हो,नया हो और सक्रिय हो को लेकर चर्चा की है। इसी के साथ उन्होने कहा, विधानसभा चुनाव के हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी,कांतिलाल भूरिया,अरुण यादव समेत अन्ये नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहे।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें:
IND vs AFG: ग्वालियर में नहीं होगा भारत बनाम अफगानिस्तान T20 मैच
MP News: मंडला में रेलिंग तोड़कर कार नदी में गिरी, 2 लोग कांच तोड़कर बाहर निकले, 2 की तालश जारी
Bank Holidays in January: नए साल के पहले महीने में नहीं खुलेंगे इतने दिन बैंक, जानिए कब और कहां