बीजापुर। CG News: जिले गंगालूर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग गए। वहीं सभी जवान सुरक्षित हैं।
बात दें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सवाना(CG News) के जंगल में करीब 20 से 25 नक्सली मौजूद हैं। इस के बाद जवान रात में सर्चिंग के लिए निकले। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात से हुई मुठभेड़(CG News) के बाद क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है, अभी इस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा बटालियन और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम क्षेत्र में जांच कर रही है।
20 से 25 मिनट तक हुई मुठभेड़
सोमवार देर रात गंगालूर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। लेकिन समय रहे सभी जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। 20 से 25 मिनट तक दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: 22 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, दोस्त बोले- किचन में खाना बनाते समय हुआ था बेहोश
CG News: तिरंगा लेकर उल्टे चाल की पदयात्रा करते हुए भारत भम्रण पर निकला युवक
Raipur News: CM साय की छात्रों के हित में बड़ी घोषणा, राजधानी में तैयार होगा नया नालंदा परिसर