IndiGo Ayodhya Flights: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसके लिए अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है.
इंडिगो एयरलाइन्स ने दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब मुंबई से भी डायरेक्ट फ्लाइट अयोध्या भेजना का ऐलान कर दिया है. बता दें मुंबई से अयोध्या के बीच ये फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू होंगी.
एयरलाइन अधिकारी ने दी जानकारी
एयरलाइन अधिकारी ने जानकारी दी कि ये फ्लाइट्स पैसेंजर्स को अयोध्या तक सीधा पहुंचाएंगी.
इससे पहले भी IndiGo ने शनिवार को दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन की घोषणा की थी .
6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होंगी.
IndiGo सेल्स प्रमुख ने कही ये बात
IndiGo के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, “हमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
संबंधित खबर:
ये नए मार्ग क्षेत्र में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में 6E नेटवर्क के माध्यम से पर्यटकों को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे.”
ऐसा बनेगा अयोध्या एयरपोर्ट
मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
इस एयरपोर्ट का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करने जा रहे है।
इसके साथ ही पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें: