Corona New Variant. देश में कोराना के केस लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 420 पहुंच गई है। एक दिन पहले तक एक्टिव केस 2 हजार 998 थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में 752 मामले दर्ज किए हैं।
केरल से सबसे अधिक केस आए
एक्टिव केसों को देखे तो सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं, जहां पर 565 केस मिले हैं। राज्य में 2 लोगों की मौत भी हई है। वहीं 266 लोगों का इलाज जारी है। केरल के बाद दूसरे नंबर पर हे कर्नाटक जहां पर 70 दर्ज हुए हैं।
1 महीने में 52 फीसदी बढ़े केस
WHO ने बताया कि एक महीने में कोराना के मामलों में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8% घटा है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8% ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था।
महाराष्ट्र में हुआ था कोरोना विस्फोट
एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट हुआ था। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 50 नए केस सामने आए थे। एक दिन में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) के नौ मरीज मिले थे। इसमें सबसे ज्यादा 5 मरीज ठाणे के रहने वाले थे। मरीजों में 9 साल का एक बच्चा भी शामिल थे।
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona New Variant) से एक और मरीज की मौत हो गई थी। वहीं देशभर में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए थे। ये आंकड़े बीते 24 घंटे के थे।
संबंधित खबर:Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस
राजधानी भोपाल में मिला एक और पॉजिटिव
बात करें मध्यप्रदेश की तो राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे दिन एक और मरीज मिला है। अब शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। रविवार को भी जेपी हॉस्पिटल में फीवर क्लीनिक खुला रखा गया ताकि मरीज कोरोना जांच (Corona New Variant) कराने के लिए सैंपल दे सके।
संबंधित खबर:Corona Case: प्रदेश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल में एक और पॉजिटिव मिला; चार एक्टिव केस हुए
केंद्र सरकार के निर्देश
केंद्र सरकार ने देश के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना (Corona New Variant) के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें:
MP Cabinet: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा एमपी मंत्रिमंडल का विस्तार; इतने मंत्री लेंगे शपथ